aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 31

आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है कि आप अपने घर के पंखे की स्पीड कैसे बढ़ा सकते है | दोस्तों मार्च खत्म हो गया गर्मी का महीन शुरू हो चूका है | अब सभी को गर्मी छुट्टी मिलेगी लेकिन सबको छुट्टी तो पसंद रहती है लेकिन गर्मी के महीने में घर की लाइन कट जाना और पंखे की स्पीड में न चलना ये भी एक समस्या है | पहले पंखा एसी कूलर नहीं होते थे तब भी लोग आसानी से रह लेते यहे लेकिन अभी के समय में इतना सब कुछ होने के बाद भी लोग बैचैन रहते है |

इस तरीका को अपनाकर बढ़ा सकते है अपने पंखे की स्पीड :

दोस्तों आमतौर पर अगर आपके पंखे स्पीड में नहीं चल रही है तो ये समझा जाता है कि वोल्टेज नहीं है लेकिन वोल्टेज होने के बाबजूद भी आपका पंखा धीरे-धीरे चल रहा है | तो यह समस्या है | जैसे ही गर्मी शुरू होती है | लगभग हर पंखे मे ये कहानी शुरू हो जाती है | पंखे कम स्पीड से चले या तेजी से आपकी बिजली का बिल उतना ही आएगा | आइये आपको हम कुछ ऐसे तरीका बताते है जिसे अपनाकर आप अपने पंखे की स्पीड बढ़ा सकते है |

जानिये क्या है तरीका :

पंखा कम दाब उत्पन्न करते हुए हवा को आप की तरह फेकता है. इस प्रोसेस मे हवा को काटने और उसे एक दिशा में फेकने का कार्य होता है. इसी की वजह से पंखे के ब्लड आगे से नुकीला ओर मुड़ा हुआ होता है. जब नुकीले भाग और मुड़े हुए भाग पर धूल और मिट्टी जम जाती है,  तो आप का पंखा अच्छे से नहीं चलता. जिस वजह से ठीक से हवा भी नहीं लगती. जैसे ही धूल मिट्टी के कण पंखे पर जम जाते हैं वैसे पंखा भारी चलने लगता है,

जिस वजह से पंखे को हवा काटने में दिक्कत आती है. ऐसे में पंखे की मोटर पर भी दबाव पड़ता है और बिजली भी ज्यादा खपत करता है. अधिक दबाव की वजह से पंखे की स्पीड कम हो जाती है. और सबसे जरूरी बात आपको यह लग रहा होगा की ये समस्या सिर्फ ऊपर लगे यानी की सेलिंग फैन में होती है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है यह सब पंखे में होती है चाहे वह टेबल फैन हो या मोटर का पंखा यह कूलर का पंखा सभी जगह यह समस्या आती है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...