पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गयी है। असम में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं तो वही बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच मुकाबला है। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी पर लोगों की निगाहें टिकी हैं।
पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. अभी तक के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं, बंगाल की नंदीग्राम सीट पर भी गेम पलटता नजर आ रहा है. ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच वोटों का फासला कम होता नजर आ रहा है.
सभी पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद आज नतीजों की बारी है। बंगाल, तमिलनाडु,केरल, असम और पुडुचेरी में मतगणना जारी है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराए गए थे।
केरल में 140 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे अब नतीजों की बारी है।असम विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था अब नतीजों की बारी है. बता दें किअसम में 946 प्रत्याशी मैदान में हैं। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 30 सदस्यीय विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान हुआ था अब यहां नतीजों की बारी है. पुडुचेरी में 10 लाख से अधिक मतदाता हैं।