aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 21

दोस्तों बिहार में भी अब सोना पोटाश और कोयला का खनन शुरू हो गया है | बिहार के जमुई जगह पर देश के लगभग 50% सोना का भंडार मिलने की बात सामने आई है | जमुई के सोनो में सोना तो वहीं औरंगाबाद में निकिल और क्रोमियम, गया में पोटाश जबकि भागलपुर में कोयला का खनन शुरू होगा। इससे वहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेंगे साथ ही बिहार को राजस्व में भी बढ़ावा मिलेगा |

दरअसल बिहार सरकार के वर्तमान खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने विधानसभा से बाहर मीडिया से बात करते हुए इस बात की सुचना दी की बिहार के जमुई में देश के 50% सोना मिलने की बात सामने आई है | भागलपुर के पीरपैंती और कहलगांव के नजदीक मौजूद कोयले का ग्रेड जी-12 उपलब्ध है। वहीँ आपको बता दे कि एक और खुशखबरी है | यहाँ लगभग 900 मिलियन टन कोयला का भी पता चला है |

बता दे कि जमुई के सोनो इलाके में 35.6 टन धातु अयस्क व 222. 88 मिलियन टन स्वर्ण धातु मिला और इस बात का खुलासा हुआ कि बिहार के जमुइ में देश के 50 फीसदी सोना मिला है इससे राज्य अमीर होगा | और साथ ही यहाँ के स्थानीय लोगों को अधिक लाभ मिलेगा | केंद्र सरकार इसके खनन के लिए राज्य सरकार को जीम्मा दे दिया है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...