यूपीएससी की परीक्षा को अपने आप में सबसे कठिन और कड़ा एग्जाम माना जाता है | आईएएस/आईपीएस के पद पर बैठने का सपना देखने वालों के लिए यूपीएससी कोई परीक्षा नहीं बल्कि तपस्या के समान है. अभ्यर्थी अपना घर परिवार खाना पीना सब भूल कर खुद को इस परीक्षा की तैयारी में पूरी तरह से झोंक देते हैं. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न केवल लिखित परीक्षा होती है बल्कि यहाँ interview राउंड से भी गुजरना पड़ता है. लिखित परीक्षा 2 चरणों में होती है और interview एक बात होता है फिर सब के अंक एक साथ प्रकाशित किया जाता है. जो चलिए अभी आपके सामने आईएएस interview में पूछे गए कुछ ऐसे सवाल लेकर आये है जो सभी लोगो को जानना चाहिए. |

सवाल : दुनिया का एकमात्र ऐसा कौन सा पक्षी है, जो समुद्र के खारे पानी को भी पी सकता है ?

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

जवाब : पेंगुइन

सवाल : आज कल हम 1000 को 1K भी लिखने लगे है , तो बताइए हज़ार लिखने के लिए इस k का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

जवाब : यह एक ग्रीक पद्धति है | k मीन्स kilo होता है | यहाँ पर k एक ग्रीक लेटर है जिसका मतलब हज़ार होता है |

सवाल : हमारे देश भारत में एक रूपये के सिक्के पर अंगूठे का निशान बना होता है इसका क्या कारण है ?

जवाब : इसका कारण है की भारत और तरक्की करे आगे बढे | और वह एक रुपए का सिक्का है इसीलिए उस पर थंब बना होता है |

सवाल :भारत में एक ऐसा इंसान है जो अपने आँखों में टेटू बनवाया है कौन है वो ?

जवाब :  इस इंसान कम नाम करण है | यह दिल्ली का रहने वाला है | इसने अपने आखों में टेटू बनवाया हुआ है |

सवाल : दुनिया का ऐसा कौन सा एकमात्र शहर है जहाँ की जनसंख्या जीरो है ?

जवाब :  जवाब है पिपरियात शहर | पिपरियात शहर यूक्रेन देश में स्थित है | पहले यहाँ लोग रहते थे लेकिन | 2020 की जनगणना के अनुसार यहाँ अब कोई नहीं रहता है | और इस शहर की कुल जनसंख्या जीरो है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...