अगर आपकी हौशला बुलंद हो तो आपको दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकती है | आज इस बात को सच करके के बिहार के लाल सूरज ने दिखाया है जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है बिहार के नवादा के लाल सूरज कुमार के बारे में जिसने जेल में से IIT की परीक्षा में आल इंडिया में 54 वा रैंक हाशिल करके एक नया मिशाल पेश कर दिया है | आपको बता दे की जेल में सूरज मर्डर केस में बंद था | और सूरज का कहना है की मेरे इस सफलता के पीछे पुलिस प्रशाशन ने भी हमें साथ दिया है |

सूरज पिछले साल अप्रैल में गया था जेल :

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

दरअसल सूरज पिछले साल अप्रैल के महीने में हत्या के आरोप में जेल गया था | जिसके बाद से वो अभी तक जेल में ही है | दरअसल सूरज और इसके पिता को एक छोटी सी जमीन रास्ता को लेकर गाँव के ही एक आदमी से लड़ाई पिट हुई थी बता दे की इस लड़ाई में जमकर दोनों परिवार के बीच लड़ाई हुआ जिसके बाद उसमे से एक आदमी के सर पर अधिक चोट लग जाने और अत्यधिक खून निकलने की वजह से पटना हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई उसके बाद उसके परिजन ने सूरज और इसके पिता सहित चार अन्य लोगों पर केस कर दिया जिसके बाद उसी केस में सूरज को जेल जाना पड़ा लेकिन सूरज ने जेल म्जाने के बाद भी नहीं मानी हार और उसका नतीजा आज ये है की सूरज को IIT में 54 वा रैंक आया है |

Prisoner in Bihar jail passed IIT exam

सूरज को पिछले साल भी आया था 34 वा स्थान लेकिन केस की वजह से….

जी हाँ दोस्तों सूरज ने पिछले साल भी अच्छी रैंक से निकला था IIT लेकिन सूरज उस दौरान मर्डर केस में फंस गया जिसके बाद से सूरज ने अपना हौशला को कम नहीं होने दिया बल्कि और मेहनत करके सूरज ने जेल में से ही ऐसी करनामा किया है कि आज सबको आश्चर्य हो रहा है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...