AddText 05 02 08.39.42

प्लेयर्स के बाद अब अंपायर्स भी IPL2021 से नाम वापस ले रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पॉल राइफल और नितिन मेनन ने व्यक्तिगत कारणों से IPL2021 से अलग होने का फैसला किया है. हालांकि इसके बाद भी राइफल भारत में ही फंस गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक राइफल अब टूर्नामेंट खत्म होने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया वापस जा पाएंगे.

राइफल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बताया कि उन्होंने दोहा से सिडनी की टिकट करा ली थी. अपना सामान भी पैक कर लिया था. लेकिन उन्हें बताया गया कि वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे. राइफल ने कहा,

‘मैंने जाने की कोशिश की थी, लेकिन एक ऑस्ट्रेलियन होने के नाते मैं फ्लाइट में नहीं चढ़ सकता. उन्होंने अवेन्यू बंद कर दिया. मुझे पता है कि कुछ लोग उस रास्ते से गए थे लेकिन अवेन्यू बंद था इसलिए मुझे रुकना पड़ा.’

ICC एलीट पैनल के सदस्य राइफल ने गुरुवार को बताया था कि वह बायो-बबल से बस निकलने ही वाले थे. कि तभी उन्हें पता चला कि वह दोहा के रास्ते ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते. राइफल की खुशकिस्मती थी कि वह बबल में ही थे. नहीं तो उन्हें बबल में वापस जाने से पहले सेल्फ-आइसोलेशन में रहना पड़ता.

बता दें कि राइफल के साथ ही IPL2021 से अलग हुए नितिन मेनन इंदौर पहुंच गए हैं. इस बारे में एक BCCI ऑफिशल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा था,

बता दें कि इन अंपायर्स से पहले एंड्रयू टाई, केन रिचर्डसन, एडम ज़ाम्पा जैसे ऑस्ट्रेलियन प्लेयर IPL2021 से अलग हो चुके हैं. इंग्लिश बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन और भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन भी IPL2021 में नहीं दिखेंगे. अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के चेन्नई लेग के बाद ब्रेक लेने का फैसला किया था.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...