aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 48

रेलवे अपनी यात्रिओ को सुविधा को देखते हुए समय-समय पर जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि रेलवे अब अपने यात्रिओ को एक खास सुविधा देने जा रहा है | दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) सफर के दौरान लोगों को नवरात्र स्‍पेशल खाना देने का फैसला किया है. यानी अब आप अपना मनपसंद खाना आर्डर देकर सीट पर मंगवा सकेंगे.

Also read: Vande Bharat Train : इन 10 रूटों पर दौड़ रही है वन्दे भारत एक्सप्रेस जान लीजिये इन रूटों का हुआ है विस्तार, आपके समय की होगी बचत!

IRCTC यात्रिओ को देगी ज़बरदस्त सुविधा !

Also read: Good News : भागलपुर से हावड़ा तक चलने वाली है 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव जाने….

दरअसल IRCTC अब अपने यात्रिओ को 2 अप्रैल से शुरू होने वाले नवरात्र के सफ़र के दौरान एक नै सुविधा देगी सुविधा यह है की यात्रिओ को वर्त तोड़ने के लिए खाना दिया जायेगा | वहीँ आपको बता दे कि यात्री अपनी सुविधा के अनुसार मनपसंद भोजन ई कैटरिंग से या फिर 1323 पर बुक कर सीट पर मंगवा सकेंगे | यह खाना वर्त के मुताबिक बनाया जाएगा इसमें वहीँ समाग्री डाला जाएगा जो उपवास में खा सके |

Also read: अच्छी खबर : इन दो स्टेशनों के बीच बिहार होते हुए मालदा टाउन के बीच 16 फेरे लगाएगी, ये स्पेशल ट्रेन, जान ले Time Table

आईये जानते है क्या मिलेगा खाना?

Also read: कम की खबर : अब बदले हुए रूटों से चलेगी वाराणसी-प्रयागराज समेत इन रूटों की तीन ट्रेनें, जान ले पूरी बात फिर करे सफर

बता दे कि रेलवे यात्रिओ की सुविधा को देखते हुए अपनी मेनू तैयार किया है जिसमे सभी लोगों को अलग-अलग तरह के भोजन के लिए अलग-अलग थाली दी जायेगी | वहीँ अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो आपको बता दे की एक प्लेट खाना का कीमत 125 रूपये से लेकर 200 तक हो सकता है | इसका रेट को लेकर बहुत जल्द ICRTC स्पष्ट कर देगी |

ये है संभावित मेन्यू

  • कुट्टू के पकौड़े
  • पूड़ी सब्‍जी
  • साबूदाना की खिचड़ी
  • लस्‍सी
  • फ्रेश जूस ( इसमें नमक,चीनी कुछ भी नहीं होगा),
  • फल, चाय, रबड़ी,
  • ड्राईफूड्स की खीर.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...