आम लोगों के लिए बुरी खबर जी हाँ दोस्तों पेट्रो-डीजल की दाम में पिछले कुछ दिनों से कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा था | लेकिन आपको बता दे की पेट्रोल-डीजल की दाम में करीब 20 से 25 रूपये की बढ़ोतरी की गई है | ये बढ़ोतरी 137 दिन बाद देखने को मिला है | और माना जा रहा है कि अभी और बढ़ोतरी होगी | जानकारों की माने तो ये थमने वाली नहीं है |
वहीँ अगर हम आज की रेट की बात करें तो आज सुबह ही बिहार में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी गई है | लगातार दिन पर दिन पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है | वहीँ अगर हम आज की बढ़ोतरी की बात करें तो पेट्रोल में 0.82 पैसा बढ़ाया गया है | पर डीजल में 0.80 पैसा की बढ़ोतरी की गई है | तो इसी के साथ अब राजधानी पटना में पेट्रोल 92.07 रूपये में मिल रही है और डीजल 106.91 रूपये में मिल रही है |
जानिये कौन जिले में कितना में मिल रहा है पेट्रोल डीजल :
मुजफ्फरपुर 107.67रुपए प्रति लीटर 92.76 रुपए प्रति लीटर
पूर्णिया 108.26 रुपए प्रति लीटर 93.31 रुपए प्रति लीटर
भागलपुर 107.33 रुपए प्रति लीटर 92.44 रुपए प्रति लीटर
गया 107.29 रुपए प्रति लीटर 92.42 रुपए प्रति लीटर
20 से 25 रुपये लीटर महंगा हो चुका है थोक डीजल
जानकारी के लिए आपको बता दे कि इससे पहले तेल विपणन कंपनियां थोक ग्राहकों के लिए डीजल की कीमत में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर चुकी हैं। हालांकि, कर जोड़ने के बाद वास्तविक बढ़ोतरी 28 रुपये के आसपास रही है।