आम लोगों के लिए बुरी खबर महंगाई का झटका! जी हाँ दोस्तों आज से 50 रुपया बढ़ गया एलपीजी गैस का दाम मतलब पहले की अपेक्षा 50 रुपया अधिक लगेंगे | ये इजाफा यूपी समेत पांच राज्यों में किया गया है | सूत्रों की माने तो पिछले कई दिन से एलपीजी गैस का दाम नहीं बढ़ाया जा रहा था | इसकी बड़ी वजह यह थी की पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना था | वहीँ जानकारी के लिए आपको बता दे कि आखिरी बार तक़रीबन 6 अक्टूबर 2021 को एलपीजी गैस के दामों में बदलाव किया गया था |

आईये जानते है कुछ राज्यों में एलपीजी गैस की कीमत :

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

अगर आज की तिथि के अनुसार बात क्रेंतो आज यानि 22 मार्च 2022 से दिल्ली में अब घरेलू गैस की कीमत 949.5 रूपये देनी होगी जबकि पहले मात्र 899.50 रूपये ही देनी होती थी | वहीँ अगर हम पश्चिम बंगाल की बात करें तो पहले 926 रूपये में मिलता था जो अब बढ़कर 988 रुपया हो गया है | इसी तरह से लखनऊ में भी पहले 938 रुपया देना होता था | जो कि अब 990 रुपया देना होगा | वहीँ राजधानी पटना के बारे में बात करें तो पहले 998 रूपये देना पड़ता था | लेकिन अब 1040 रुपया देना पड़ेगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...