aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 28

आम लोगों के लिए बुरी खबर महंगाई का झटका! जी हाँ दोस्तों आज से 50 रुपया बढ़ गया एलपीजी गैस का दाम मतलब पहले की अपेक्षा 50 रुपया अधिक लगेंगे | ये इजाफा यूपी समेत पांच राज्यों में किया गया है | सूत्रों की माने तो पिछले कई दिन से एलपीजी गैस का दाम नहीं बढ़ाया जा रहा था | इसकी बड़ी वजह यह थी की पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना था | वहीँ जानकारी के लिए आपको बता दे कि आखिरी बार तक़रीबन 6 अक्टूबर 2021 को एलपीजी गैस के दामों में बदलाव किया गया था |

Also read: बिहार के इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना कई इलाके में वज्रपात के साथ भयंकर आंधी तूफ़ान, जानिये अपने क्षेत्र का हाल?

आईये जानते है कुछ राज्यों में एलपीजी गैस की कीमत :

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

अगर आज की तिथि के अनुसार बात क्रेंतो आज यानि 22 मार्च 2022 से दिल्ली में अब घरेलू गैस की कीमत 949.5 रूपये देनी होगी जबकि पहले मात्र 899.50 रूपये ही देनी होती थी | वहीँ अगर हम पश्चिम बंगाल की बात करें तो पहले 926 रूपये में मिलता था जो अब बढ़कर 988 रुपया हो गया है | इसी तरह से लखनऊ में भी पहले 938 रुपया देना होता था | जो कि अब 990 रुपया देना होगा | वहीँ राजधानी पटना के बारे में बात करें तो पहले 998 रूपये देना पड़ता था | लेकिन अब 1040 रुपया देना पड़ेगा |

Also read: Bhagalpur Train Schedule: 25 अप्रैल से 27 जून तक एक महीने दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिये क्या होगी समय-सीमा

Also read: बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी 3737.51 करोड़ की लागत से पटना से बक्सर तक बनेगा फोरलेन सड़क, इन दो जगहों के लिए एलिवेटेड रोड, टेंडर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...