aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 37

अगर आप भी भारतीय रेलवे (Indian Railway)में सफर करना चाहते है तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है | बता दे कि रेलवे अक्सर अपने सुविधा के अनुसार नियमों में बदलाव लाते रहता है | भारतीय रेलवे (Indian Railway) में पूरे देश के लोगों बहुत भारी मात्रा में सफर करते है | चाहे बुज़ुर्ग हो या बच्चा चाहे जवान रेलवे सभी लोगों सुविधा देती है | लेकिन अब रेलवे ने अपना एक नया फरमान जारी किया है | की अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) बुज़ुर्ग लोगों को नहीं देगी सुविधा |

बता दे की इसकी जानकारी केंद्र सरकार (Central Goverment) में वर्तमान रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव (rail minister  Ashwini Vaishnaw )ने इस बात की जानकारी दी | की रेलवे के तरफ से पहले जो बुजुर्ग को किराये के रूप में छुट मिलती थी |अब वो नहीं मिलेगी अब उस पर प्रतिबंध रहेगा | मतलब सीधा भाषा में समझिये रेलवे जो किराया में बुज़ुर्ग लोग को सुविधा देती थी वो अब नहीं दे पाएगी | मतलब अब अन्य यात्रिओ की तरह बूढ़े लोग को भी देना होगा किराया |

दरअसल बूढ़े लोगों को जो सुविधा पहले रेल के भाड़ा में छुट मिलती थी | अब उसको दुबारा बहाल नहीं करने को लेकर केंद्र सरकार (Central Goverment) में वर्तमान रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने इसका जवाब लिखित तौर पर दिया है | उन्होंने ने इसको महामारी से जोड़ते हुए बताया है कि पिछले कुछ सालों से महामारी की वजह से जो समस्या पैदा हुयी है वो पिछले वित्त वर्ष 2019-2020 (पूर्व-कोविड अवधि) की तुलना में वर्ष 2020-2021 के दौरान यात्रियों की संख्या में बहुत बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

इस बात पर उन्होंने आगे बताया कि बूढ़े लोगों को भाड़े में छुट देने से भारतीय रेलवे (Indian Railway) की लागत अपेक्षाकृ अधिक हो जाती है | इसके वजह से अभी कुछ दिनों तक यह सुविधा पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया है| अभी वरिष्ठ यात्रिओ को ट्रेन के भाड़ा में छुट देना संभव नहीं है अभी वो लोग भी अन्य यात्रिओ की तरह रेलवे को भाड़ा देंगी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...