बिहार की राजधानी पटना में बन रहे गंगा पथ अभी और फैलेगा जी हाँ दोस्तों बता दे कि पहले यह पुल दीघा से दीदारगंज तक बनने वाली थी लेकिन अब इसका विस्तार करके बख्तियार पुर तक कर दिया गया है और यह पुल अब बख्तियार पुर तक बनेगा | और आपको बता दे की बिहार सरकार के वर्तमान पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस बात की जानकारी दिया है कि अब हाजिपुरसे छपरा तक बनने वाली NH -19 का भी बाधा दूर कर ली गई है |

मंत्रीं नितिन नवीन ने इस बात की सुचना दिया कि दीघा से दीदारगंज तक बनने वाला पुल अब दीदारगंज तक नहीं बनेगा बल्कि अब इसको विस्तार कर दिया गया है | और यह पुल अब बख्तियार पुर तक बनाया जायेगा | बता दे की इस प्रोजेक्ट में आधे से अधिक काम पूरा हो चुकी थी |

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

एक तरह से माना जाये तो 80 प्रतिशत काम हो चूका था लेकिन अब इसका विस्तार होने से इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में अभी और समय लगेगा और इसका लागत भी बढेगा | और साथ ही आपको बता दे कि इस पर काम अभी चालू है |

आईये जानते है इस पुल को बनजाने से क्या होगा लाभ :

सबसे पहली बात अगर यह पुल पूरी तरह बन जाती है तो राजधानी पटना के अशोक राजपथ वाली सड़को पर नहीं लगेगी भीड़ कम होगा दवाव एवं जिन लोगों को बिहार के उत्तरी हिस्से में जाना है, वे गांधी सेतु, कच्ची दरगाह-बिदुपुर और बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के माध्यम से आ-जा सकेंगे।

इस पुल के बन जाने से निम्नलिखित जगह के लोगो को लाभ होगा :

पटना, बख्तियारपुर, दीघा, दीदारगंज, मोकामा, वैशाली, गया, औरंगाबाद, नवादा जिला, नालंदा जिला, जहानाबाद, सारण, अरवल, अररिया, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमुर, खगड़िया , गया , गोपालगंज , बेगूसराय , दरभंगा , मधुबनी , समस्तीपुर , बाँका , भागलपुर , मधेपुरा जिला इत्यादि.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...