यात्रिगन कृपया ध्यान दे! अगर आप भी भारतीय रेलवे में सफर करते है तो आपके लिए ये खबर बेहद अहम है | जी हाँ दोस्तों भारतीय रेल में सफ़र करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है | अब यात्री बिना रिजर्वेशन के भी जेनरल बोगी में सफ़र कर सकते है | अब आपको जेनरल बोगी में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन करवाने की कोई जरूरत नहीं है | अब ये सेवा पुनः से बहाल होने के बाद लोगों को मिलेगी राहत और पहले की अपेक्षा कम चुकानी पड़ेगी टिकट |
अब यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन की जरुरत नहीं पड़ेगी :
रेल यात्री के लिए अच्छी खबर है | की अब जेनरल ट्रेन में यात्रा के लिए नहीं पड़ेगी रिजर्वेशन की जरूरत सीधी भाषा में समझिये की अब बिना आरक्षण टिकट के भी सेकेंड क्लास में आप यात्रा कर सकते है | रेलवे ने हाल ही में अपने नियम में बदलाव किये है | इसको लेकर जो की यात्री के लिए हित में यह निर्णय लिया गया है |
वहीँ रेलवे के वरीय अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया की अब लोगों को सफर के दौरान नहीं झेलनी पड़ेगी तकलीफे महामारी को लेकर जो बदलाव किये गये थे उसे अब पुनः सेवा में बहाल कर दिया गया है | उन्होंने आगे बताया कि जेनरल कोच को अनारक्षित कर दिया गया है |