aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 32

सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ वायरल होते रहता है ए दिन इन्टरनेट पर एक विडियो बहुत वायरल हो रहा है | यह विडियो बिहार के बक्सर की बताई जा रही है | दरअसल विडियो में एक नवजात शिशु दिख रहा है | और वो बच्चा अभी हाल ही में आये हुए श्रीवल्ली में जैसे अल्लू अर्जुन अपने गर्दन के निचे से हाथ ले जाकर बोलते है पुष्पा पुष्पा राज मै झुकेगा नहीं साला ठीक वैसे ही बच्चा करते नजर आ रहा है इस पूरी घटना का विडियो पिता ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया और विडियो में श्रीवल्ली का डायलॉग मै झुकेगा नहीं लगा कर सोशल मीडिया पर डाल दिया |

Also read: बिहारवासी हो जाए सावधान! पुरे प्रदेश में ज़ोरदार आँधी के साथ होगी बारिश वज्रपात का अलर्ट हो जाए सावधान इन क्षेत्रों का नाम है शामिल!

दरअसल यह घटना बिहार के बक्सर की है बच्ची के पिता का नाम है गुलशन तिवारी गुलशन तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की मुझे 4 मार्च को एक बेटी का बाप बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ | जब बच्ची के पिता यानि गुलशन तिवारी से इस विडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की जी हाँ यह विडियो मैंने ही बनाया था | उसने आगे बतया की मैंने ये विडियो यह सोचकर नहीं बनाया था ये एक संयोग है की बच्ची ने विडियो बनाते वक्त वैसा एक्ट कर दी जो की आज इन्टरनेट पर चारो तरफ फ़ैल गया है |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

नवजात का 'पुष्पा' स्टाइल हुआ वायरल:पिता ने 'मैं झुकेगा नहीं…' डॉयलॉग पर  बनाया वीडियो - Muzaffarpur News

अब बच्ची की तबियत भी खराब हो गई है :

Also read: बिहार के इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना कई इलाके में वज्रपात के साथ भयंकर आंधी तूफ़ान, जानिये अपने क्षेत्र का हाल?

बक्सर के पांडेयपुर में बच्ची का वायरल होना और उसकी तबीयत खराब होने को ‘नजर लगने’ से जोड़ा जा रहा है। घरवालों का कहना है कि वीडियो वायरल होने के कारण बच्ची को नजर लग गई है। और अभी उसका इलाज चल रहा है इलाज के साथ-साथ उसको झार फूक भी चल रहा है नज़र हटवाने के लिए ऐसा उसके परिजन का मानना है की उस बच्ची को बहुत लोग को देखने की वजह से नज़र लग गई है जिसके वजह से उसकी तबियत खराब हो गई है |

Also read: Indian Railway : राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए करना चाहते है सफर तो बढ़ गई क्‍लोन ट्रेन की अवधि मिल जायेगी आपको कन्फर्म टिकट, जानिये…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...