aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 30

बिहार बोर्ड ने 15 मार्च के रात करीब 9 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये सबको इस बात की सुचना दे दी थी की 16 मार्च के अपराह्न 3 बजे बिहार बोर्ड इन्टर की वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी करेगी | बता दे कि बोर्ड ने अपने वादे के मुताबिक ठीक तीन बजे रिजल्ट प्रकाशित कर दिया |

रिजल्ट आने से सभी बच्चो में ख़ुशी का माहोल है | वही टॉपर की बात करें तो आर्ट संकाय में संगम कुमार ने पुरे बिहार में पहला स्थान लाया है | बता दे की संगम मूल रूप से गोपालगंज जिले के रहने वाले है | वहीँ संगम के पिता e रिक्सा चलाते है | आईये जानते है संगम के संघर्षशील जीवन के बारे में….

दरअसल आज 16 मार्च को बिहार बोर्ड ने इंटर की परिणाम घोषित कर दी है | और गोपाल गंज के संगम ने पुरे बिहार में पहला स्थान लाकर अपने माता-पिता के साथ-साथ सबको गौरवान्वित कर दिया है | संगम के घर में ख़ुशी का माहौल है | संगम गोपालगंज के एक छोटे से से गाँव हजियापुर के निवासी है |

बता दे की 12वीं की परीक्षा के घोषित हुए परिणाम में आर्ट्स संकाय में कुल 6 बच्चे टॉप किये है जिनमे गोपालगंज के संगम 96.4% प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर है बता दे की संगम ने कुल 500 नंबर में से 482 अंक हाशिल किये | वहीँ दूसरी स्थान पर श्रेया है जो की कटिहार की रहने वाली है |और तीसरा नंबर पर मधेपुरा की ऋतिका रत्ना है |

संगम ने बताया की आज की दिन मेरे जिंदगी का सबसे ख़ुशी का दिन है | मुझे बहुत ख़ुशी है की मैंने बिहार टॉप किया | उसने आगे बताया की सुविधा नहीं होने के बाबजूद भी हमने मेहनत किया और आज मेरी मेहनत रंग लाइ और मै बिहार में टॉप किया | उसने इस रिजल्ट का पूरा श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरु को दिया है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...