aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 16

इस साल बिहार बोर्ड (Bihar Board 12 Result 2022)ने अपनी नियत समय 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा ले लिया है अब सभी बच्चों को रिजल्ट का बहुत ही बेशब्री से इंतजार है | और खबर आ रही है की इस साल बोर्ड अपना रिकॉर्ड फिर से तोड़ने में जुट गया है | होली से पहले इंटर की रिजल्ट देने की संभावना जताया जा रहा है | उम्मीद है की 17 फरवरी को रिजल्ट आ सकता है | सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की बिहार बोर्ड (Bihar Board 12 Result 2022) टॉपर की वेरिफिकेशन शुरुआत कर दी है रविवार की ही रात से सभी से मोबाइल के माध्यम से पूछताछ जारी है |

Also read: बिहार में तपती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज होगी मुसलाधार बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये…

आईये जानते है पिछले तीन साल बिहार बोर्ड (Bihar Board 12 Result 2022) का रिजल्ट तिथि :

Also read: बिहार के इन 13 जिला में आंधी तूफ़ान के साथ होने वाली है मुसलाधार बारिश मौसम विभाग ने कारी किया येलो अलर्ट!

मालूम हो की बिहार बोर्ड देश भर में सभी बोर्ड की अपेक्षा सबसे पहले परीक्षा भी ले लेती है और सबसे पहले रिजल्ट भी दे देती है | इसका चर्चा हर जगह होता है | बिहार बोर्ड ने साल 2019 में इंटर की रिजल्ट 30 मार्च को जारी किया था | वहीँ उसी के अगले साल 2020 में 24 मार्च को एवं 2021 में 26 मार्च को बोर्ड ने बारहवी का रिजल्ट जारी किया था | और इस साल के लिए बोर्ड के तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है रिजल्ट को लेकर |

सूत्रों की माने तो बिहार बोर्ड इस बार भी रिजल्ट बहुत जल्द जारी कर सकती है अगर होली से पहले बोर्ड रिजल्ट जारी करती है तो वो अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ेगी | मालूम हो की बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षा फरवरी की पहले तारीख से ली थी | छह दिन परीक्षा चला था | वहीँ कॉपी की जांच 26 फरवरी से शुरू की गयी थी | बता दे की इस बार बिहार में कुल 13,45,939 बच्चों ने परीक्षा में शामिल हुआ था |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...