बॉलीवुड एक्ट सोनू सूद ने पिछले एक साल में ये साबित कर दिया कि वो न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि बेहद अच्छे इंसान भी हैं। पिछले साल जब देश ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन की मार झेली थी उस वक्त सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर रोड पर उतरे थे और सबकी हर संभव मदद की थी। अब जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश की कमर तोड़कर रख दी है ऐसे में सोनू सूद फिर से लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं।

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

हाल ही सोनू सूद को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जहां एक शख्स ने उनसे चलते-चलते मदद मांग ली। सोनू अपनी फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में थे, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने शख्स से चलते-चलते बात की और कहा की अपनी डिटेल्स भेजो मैं दवा भेजता हूं। इस पूरी बातचीत का एक वीडियो सामने आया है जिसे सोनू सूद के एक फैन पेज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

वीडियो में दिख रहा है चेहरे पर मास्क लगाए सोनू एयरपोर्ट के अंदर जा रहे हैं तभी एक शख्स उनके पास आता है और इंजेक्शन को लेकर कुछ कहता है। जिसके बाद सोनू उससे पूछते हैं कि किसकी ज़रूरत है रेमडेसिवर की या

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

Tocilizumab? इसके बाद सोनू उस शख्स से कहते हैं कि अपना एड्रेस भेज हम कहां दवा भेजें। सोनू अपने साथ मौजूद टीम मेंबर से उस शख्स की डिटेल लेने के लिए कहते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। एक्टर के इस वीडियो पर लोग सोनू को ढेर सारा प्यार और दुआएं दे रहे हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसकी मदद से वह लोगों को अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध करवाएंगे। इसकी जानकारी सोनू सूद ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...