aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 5

यूपीएससी की परीक्षा पुरे देश की लेवल की होती है और यह परीक्षा अपने आप में सबसे कड़ा और कठिन मानी जाती है | आज हम इस रिपोर्ट में एक ऐसी बेटी के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत ही गरीब घर से आती है | बता दे की यह किसान की बेटी ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया है की इसका हर कोई तारीफ़ कर रहा है | आईये जानते है पूरी विस्तार से….

Also read: उत्तर प्रदेश का यह किसान अपने यहाँ उगा रहा है कई विदेशी सब्जी बहुत हो रही है इसकी मांग, जानिये इसके बारे में खास बात…

नाम है तपस्या और यह अपने गाँव में वो मुकाम हाशिल की है | जो हर कोई का सपना होता अहि जी हाँ दोस्तों आपको बता दे की तपस्या में upsc की परीक्षा निकाल कर अपने साथ साथ पुरे गाँव की नाम रौशन की है | दरअसल तपस्या मध्यमवर्गीय फैमिली से आती है | और इनके पिता जी किसान है | लेकिन आर्थिक स्थिति सहीं नहीं होने के बाबजूद तपस्या ने जो कारनामा कर दिखाया है वो अपने आप में बहुत बड़ी है |

Also read: महज 22 साल की छोटी उम्र में स्वाति ने अपने मेहनत के दम पर पास की यूपीएससी जैसे देश की बड़ी सिविल सर्विस की परीक्षा

तपस्या के पापा का कहना है की तपस्या बचपन से ही होनहार लड़की है और पढ़ें में बहुत तेज है | ये अपने क्लास में टॉप आती थी | और इसके मेहनत और लगन का परिणाम तब आया जब तपस्या की दसवीं का रिजल्ट आया बता दे की तपस्या ने दसवीं में भी टॉप की है | दसवीं के बाद उसने इंटर की परीक्षा का तैयारी करने लगी और इंटर में भी उसने पुरे स्कूल में पहला स्थान लाकर सबको अपनी और आकर्षित कर ली |

Also read: पहले बार में पास की सिविल सर्विस की एग्जाम IAS बनीं सौम्या,बताई कैसे की थी तैयारी जानिए…

इतनी अच्छी शिक्षा पाने के बाद तपस्या के मन में ख्याल आया यूपीएससी का और इसके इरादे से उसने सोसाइटीज़ लॉ कॉलेज से अपना ग्राजुएशन पूरा की उसके बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए देश की राजधानी दिल्ली चली गई | दिल्ली में उसने कोंचिंग भी की उसके बाबजूद भी तपस्या पहली प्रयास में सफल नहीं हो पाई | लेकिन तपस्या ने हार नहीं मानी और सेल्फ स्टडी के दम पर दूसरी बार में यूपीएससी की परीक्षा में 23वां स्थान लाकर सबको चौका दिया |

क्या कहती है तपस्या अपनी सफलता के बारे में :

तपस्या का कहना है कि आप सबसे पहले अपने लक्ष्य को चुने और उस पर अड़े रहे चाहे कुछ भी हो अपने लक्ष्य को नहीं भूले और दिन रात मेहनत करते रहें आपको एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी | आप अपने समय को सदुपयोग करे हमेशा यह जरूर ध्यान रखें की हम अपना समय कहीं गलत कामो में तो नहीं बर्बाद कर रहे है | हमें तपस्या जैसी बेटी पर गर्व है |

आपको ये जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्सन में जरूर बताये हमें आपकी जवाब का इंतजार है | अगर अच्छी लगी तो हमारे पेज को जरूर FOLLOW जरूर करें धन्यवाद !!!

नोट : यह जानकारी इन्टरनेट पर उपलब्ध अन्य वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। firstbharatiya.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...