Overview:
* संतोष पटेल ने मां के सपने को साकार कर MPPSC परीक्षा पास कर बने DSP
* संतोष पटेल फ़िलहाल मध्यप्रदेश के ग्वालियर में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं.
Success Story: अभी का जीवन मनुष्य के लिए सबसे कठोर जीवन है. इस जीवन में जिस मनुष्य के जीवन में अपना खुद की टेलेंट नहीं रहती है उस मनुष्य की धरती पर कुछ वैल्यू नहीं रहती है. आज के इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है मध्य प्रदेश के एक गरीब परिवार में जन्मे संतोष पटेल के सफलता के बारे में. इनके परिवार इतने गरीब थे इनकी मां दुसरे के खेतो में घास छीलते थे कभी कभी तो बचपन में संतोष पटेल दाप भी अपने मां के साथ घास छिलने के लिए दुसरे के खेतों में जाते थे.
मगर आज संतोष पटेल ने अपने मेहनत के बदौलौत पढाई करके DSP बन अपने परिवार के लिए बहुत नेक काम कर दिए. संतोष कुमार पटेल का जन्म मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के जंगलों में बसे देवगांव के एक साधारण गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती स्कूली पढ़ाई गावं में पूरी करने के बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के एक सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. मगर इस बिच उनका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था. जिस वजह से उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बिच में ही ही छोड़ दी.
हालाकिं कुछ दिनों के बाद उनका मन फिर से पढ़ने के प्रति जागरूक हुई जिसके बाद उन्होंने अपने मेहनत से पढाई करके लगातार 30 बार परीक्षा में असफल होने के बाद भी हार न मानकर 31 वीं बार 03 अगस्त 2015 को को एमपी पीएससी परीक्षा (MPPSC Recruitment) की तैयारी शुरू की थी और 01 अक्टूबर 2016 को उनका यह परीक्षा का रिजल्ट ने इनको सीधे डीएसपी पद के लिए फाइनल कर दिया. जिससे सीधे तौर पर यह पता चलता है कि संतोष कुमार पटेल ने सरकारी नौकरी पाने के लिए अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं रखी थी.
संतोष पटेल के सफलता ने उन युवाओं को भी प्रेरित करता है जो काफी गरीब परिवार से बिलोंग करते है और मगर उनका मन है पढने का तो वह युवाओं अपने मेहनत और सेल्फ स्टडी के बदौलत किसी भी परीक्षा में सेल्फ स्टडी से पढ़कर लगातर तैयारी करते रहेंगे तो उनको जरुर कभी न कभी सफलता मिल ही जाएगी. बल्कि छात्र के अंदर जूनून होने चाहिए की हमें ये परीक्षा पास देश के लिए कुछ बनकर सेवा करना है. संतोष कुमार पटेल का शुरुआती जीवन काफी संघर्ष रहा है. मगर आज इनकी सफलता से इनके पुरे परिवार सहित गावं के लोग भी खुश है. फलहाल अभी संतोष पटेल मध्यप्रदेश के ग्वालियर में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं.