aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 13

आपको बता दे कि पिछले साल के आखिरी महीने में जिओ सहित कई कम्पनी ने अपना रिचार्ज प्लान को पहले की अपेक्षा और महंगा कर दिया है | जिसके बाद से सभी यूजर एक बेहतर नेटवर्क के साथ सस्ते प्लान की खोज में है | और इन यूजर की खोज बीएसएनएल से जुड़कर खत्म हो रही है | आपको बता दे की बीते कुछ दिनों से लाखो में यूजर सभी कम्पनी से बीएसएनएल में आ रहे है | और हजारों लोग अभी भी बीएसएनएल के सामने कतार लगाए खड़ें हैं। इसकी सबसे बड़ी कारण यह है की बीएसएनएल के पास सस्ते प्लान है |

लेकिन बीएसएनएल के पास नेटवर्क सिस्टम अच्छी नहीं है जहाँ सभी कम्पनी 5g लांच करने वाली है | तो वहीँ अभी बीएसएनएल के पास 4g भी नहीं है | ये शिकायत बीएसएनएल के यूजर हजरों की संख्या में की तो अब इसका निदान बीएसएनएल ने निकल लिया है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि बीएसएनएल देश के कोने-कोने में अपनी नेटवर्क की जाल बिछाएगी वहीँ एक लाख से अधिक मोबाइल टावर लगाएगी |

देश के कोने-कोने में बीएसएनएल गाएगी टावर

बीएसएनएल की प्लान तो सभी कम्पनी की अपेक्षा सस्ते है लेकिन आपको बता दे कि बीएसएनएल की नेटवर्क वयवस्था उतनी अच्छी नहीं है सभी यूजर की यही शिकायत रहती है की बीएसएनएल की नेटवर्क सिस्टम सही नहीं है | कंपनी की योजना के अनुसार पूरे देश में 1,00,000 नए मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे। ये सभी मोबाइल टॉवर खासतौर पर 4G Service के लिए होंगे |

जो आने वाले दिनों में कंपनी द्वारा चालू की जाने वाली 4जी सर्विस के नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे और फ्लॉलेस कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। आपको बता दें कि इन 1 लाख नए मोबाइल टॉवर्स में से 4,000 टॉवर अकेले बिहार राज्य में लगाए जाएंगे। वही बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों से वडा की है की वह 4g सिस्टम पर काम कर रही है | और बहुत जल्द वो लांच भी करने वाली है |

सभी 2G Mobile Tower को 4G में किया जाएगा अपग्रेड

देश व्यापी 4जी सर्विस के लिए बीएसएनएल ने टाटा कन्सल्टन्सी सर्विस यानी TCS के साथ साझेदारी की हुई है। एक ओर जहां देश में 1 लाख नए मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को ‘No Signal’ जैसी समस्या से बचाया जा इसके लिए कंपनी मौजूद 2जी नेटवर्क को भी 4जी नेटवर्क पर अपग्रेड करेगी। इसके साथ-साथ कंपनी अलग-अलग सर्किल्स में पब्लिक डाटा बूथ भी खोलेगी जो बीएसएनएल यूजर्स की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...