केंद्रीय कर्मचारियों को जोरदार झटका! 18 महीने के DA एरियर पर आया सबसे बड़ा अपडेट

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government) के लिए बेहद ही अहम खबर है | जी हाँ दोस्तों! आपको बता दे कि 18 महीनों से लटके पैसे (18 Months DA Arrear) का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को बड़ा झटका लग सकता है. डीए एरियर (DA Arrears) को लेकर सरकार ने पहले ही साफ कहा है कि फिलहाल इस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है.

18 महीने से अटके डीए एरियर पर फैसला नहीं

दरअसल, 18 महीने का डीए एरियर को अभी फिलहाल एजेंडे में शामिल ही नहीं किया गया है, जिससे साफ है कि इस पर अभी सरकार किसी तरह के फैसले के हक में नहीं है. सरकार ने जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक के एरियर के भुगतान के फैसले (18 Months DA Arrear अपडेट) को अभी रोक दिया है. सरकार की ओर से जारी किए गए इस बयान से कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है. लेकिन दूसरी तरफ होली के अवसर पर सरकार डीए में इजाफा कर कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है.

वित्त मंत्री ने कही ये बात

गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिन पहले बयान जारी कर जानकारी दी थी, ‘कोरोना महामारी की वजह से इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रोका गया था, जिससे सरकार उस पैसे से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर सके. महामारी के दौरान सरकारी मंत्रियों, सांसदों की सैलरी में भी कटौती की गई थी. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई और न ही डीए में कटौती की गई. पूरे साल और डीए और उनकी सैलरी का भुगतान किया गया.’

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा |

कितना बनेगा DA एरियर

  • केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपये (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपये [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है.
  • वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपये का इंतजार है.
  • 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपये [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा.
  • वहीं, [{56,9003 रुपये का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपये मिलेगा.
  • वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपये का 4 फीसदी}x6] होगा.
  • वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपये होगा.