aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 12

बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है की अब बालू 18 जगहों पर मिलने लगी है | बता दे की खनन विभाग ने प्रपत्र (के) लाइसेंसधारी को सरकारी दर पर बेचने के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड दे दिया है। भंडारण स्थल पर कोई भी ग्राहक 100 घनफीट बालू अब 4027 रुपये में ले सकता है। हालांकि बालू की लदाई के लिए 300 रुपये और लाइसेंसधारी का कमीशन पांच फीसद की दर से 201 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। भंडारण स्थल से ढुलाई खर्च दूरी के अनुसार प्रति किलोमीटर 35 रुपये निर्धारित किया गया है।

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

जानकारी के मुताबिक खनन विभाग ने पटना के खनन पट्टेदार ब्राडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 31 जगहों पर भंडारित करीब 1.29 करोड़ घनफीट बालू जब्त किया था। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम से बालू के मूल्यांकन के बाद सरकारी दर 4027 रुपये प्रति 100 घनफीट की दर से करीब कीमत 52.17 करोड़ रुपये आंकी गई है।

खास बात यह है की खनन विभाग के निर्देश पर 31 भंडारण स्थलों में 18 जगहों पर मौजूद करीब 97.75 लाख घनफीट बालू बंदोबस्त कर दिया गया है। अब तक बंदोबस्त बालू की कीमत का करीब 50 फीसद राशि करीब 14.87 करोड़ रुपये अग्रिम खनन विभाग ने लाइसेंसी से जमा करा ली है। शेष राशि जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिले में अभी 13 जगहों पर बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।

  • जगह का नाम – लाइसेंसी का नाम – मोबाइल नंबर – बालू घनफीट में
  • लहलादपुर – देवराज कुमार – 8002233540 – 80,000
  • कटारी – संजय कुमार – 9939625432 – 2,30,000
  • महुआर – संजय कुमार – 9939625432 – 15,69,810
  • पांडेयचक – धनंजय कुमार – 7256085076 – 46,460
  • घोड़ाटाप – मधुरेंद्र कुमार – 8002933405 – 98,000
  • जनपारा – राकेश कुमार – 9431242512 – 74,000
  • जनपारा – संजय कुमार – 9386178202 – 30,000
  • राजीपुर – रवि शंकर प्रताप सिंह – 9117872444 – 1,80,000
  • बिरधौर कटारी – हरि किशोर – 7079168368 – 2450
  • छिलका टोला – नागेंद्र कुमार – 9162388546 – 35,50,000
  • मोहनपुर परेव – कमलेश कुमार – 8757939465 – 10,00,000
  • छिलका टोला – कमलेश कुमार – 8757939465 – 12,16,666
  • कौड़िया – कमलेश कुमार – 8757939465 – 3,50,000
  • बिरधौर निसरपुरा – आयुष कुमार – 9939658179 – 1,45,500
  • कटारी – संजय कुमार – 9939625432 – 4,72,000
  • जलपुरा – देवराज कुमार – 9431242512 – 4,45,500
  • अमनाबाद – सन्नी कुमार – 7992287177 – 1,49,300
  • निसरपुरा – हरि किशोर – 7079168368 – 55,500

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...