aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 6

अभी बिहार में हर तरफ सिर्फ रेलवे बोर्ड की चर्चा है | बता दे की पटना वाले खान सर को भी इस रिजल्ट के गड़बड़ी में और छात्र नके हंगामा को लेकर FIR दर्ज की गयी है | वहीँ रिजल्ट के विश्लेषण का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अभ्यर्थियों को अपने हक के लिए लड़ने और आंदोलन के तौर-तरीके समझा रहे हैं। वीडियो को उकसाने वाला मानकर उन पर मामला दर्ज हुआ है। साथ ही पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभ्यर्थियों ने भी उनका नाम लिया था। आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का लड़का कैसे पटना वाले खान सर बन गए….

Also read: बिहार में तपती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज होगी मुसलाधार बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये…

ठेठ बिहारी अन्साज़ में पढाना छात्र को लगता है सुन्दर

जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है बिहार के राजधानी पटना वाले खान सर की जिनकी YouTube की दुनिया के फेमस टीचर्स में से एक हैं। Khan GS Research Centre के नाम से उनका चैनल 25 अप्रैल 2019 को शुरू हुआ था। आज इस चैनल के 1.45 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। महज 3 साल में इस चैनल के वीडियोज 1,34,54,09,197 बार देखे जा चुके हैं। गूगल प्ले और एपल स्टोर पर उनका ऑफिशियल ऐप्लिकेशन KHAN SIR OFFICIAL एंड्रॉएड यूजर्स के लिए है। Khan GS Research Centre के नाम से ही पटना में उनका कोचिंग संस्थान भी है। जो पटना में चलता है वहां भी हजारो की संख्या में बच्चो पढ़ते है |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

सेना में जाना चाहते थे खान सर

जानकारी के अनुसार आपको बता दे की खान सर का जन्म दिसंबर, 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। उनके पिता भारतीय सेना (Indian Army) में अधिकारी रहे, जो अब रिटायर हो चुके हैं। बड़े भाई सेना में कमांडो बताए जाते हैं। बताया जाता है कि खान सर भी शिक्षा के क्षेत्र में आने के पहले सेना में जाना चाहते थे।

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

उन्‍होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा क्लीयर भी कर लिया था, लेकिन हाथ थोड़ा टेढ़ा होने के कारण उनका फाइनल सलेक्‍शन नहीं हो सका। इसके बाद उन्‍होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) से बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की। फिर छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने में लग गए। और आज खान सर से करोड़ो बच्चे शिक्षा लेते है | यही वजह है खान सर सिर्फ बिहार पटना ही नहीं बल्कि पुरे देश सहित पूरी दुनिया में मशहूर है | इनका विडियो पूरी दुनिया में चलता है |

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...