मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत, पाकिस्तान से भी पिछड़ गया है. इंटरनेट स्पीड टेस्ट करनेवाली कंपनी Ookla ने अपनी दिसंबर महीने की रिपोर्ट जारी की है. आपको बता दे की इस रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाली लिस्ट में 138 देशों में से भारत 115वें स्थान पर रहा है. इस दौरान भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 14.17 mbps रही है. इस बार भारत की रैकिंग में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि पाकिस्तान 16.72 mbps की स्पीड के साथ 138 देशों में 103वें स्थान पर रहा है |

टॉप-5 मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाले देश

  • UAE – 138.38 mbp
  • नार्वे – 119.12 mbps
  • साउथ कोरिया – 119.12 mbps
  • चीन – 104.44 mbps
  • कतर- 104.30 mbps

ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत की स्थिति बेहतर : ब्रॉडबैंड स्पीड की अगर बात करें, तो इसमें भारत की स्थिति बेहतर है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में नेपाल और पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में है. भारत का 178 देशों में 69वां स्थान है. भारत में ब्रॉडबैंड औसत स्पीड 47.48 mbps रही है. नेपाल 40.37 mbps स्पीड के साथ 79वें स्थान पर रहा है, जबकि पाकिस्तान 9.04 mbps स्पीड के साथ 152वें स्थान पर है.

Also read: Airtel Rechrge Plan: Airtel ने मार्केट में पेश किया 365 दिन का 3 सस्ता रिचार्ज प्लान, कम खर्च में यूज़र्स को 1 साल तक अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलेंगे भरपूर डेटा

टॉप-5 ब्रॉडबैंड स्पीड वाले देश

  1. सिंगापुर -192.17mbps
  2. चिली – 187.50mbps
  3. थाईलैंड -175.93mbps
  4. हांगकांग -168.66mbps
  5. मोनाको – 165.47mbps

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...