aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb257 4

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभ लेने वाले लोगों के लिए ये खबर अच्छी है | जी हाँ दोस्तों! आपको बता दे की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों को एलपीजी का कनेक्शन मोदी सरकार देती है. यदि आप भी इस श्रेणी में आते हैं और Free में एलपीजी कनेक्शन चाहते हैं तो कुछ डॉक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए |

Also read: बिहार में एक साथ बनने जा रही कई सारे एक्सप्रेस – वे, चला सकेंगे स्पीड में अपनी कार को जान लीजिये पूरी अपडेट

यही नहीं इस योजना का लाभ केवल महिलाएं उठा सकती हैं. साथ ही आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी ही चाहिए. इसके अलावा यदि एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन होगा तो उन्हें सरकार की ओर से इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. जान लें ये काम की बात…

Also read: करना चाहते है वन्देभारत ट्रेन में यात्रा तो कर ले बुकिंग खाली है सीटें, पटना से अयोध्या के बीच 30 अप्रैल तक मिलेगी वोटिंग जानिये….

-उज्ज्वला कनेक्शन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की आपको है जरूरत
-उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी (know your customer) जरुरी होता है.

Also read: भोजपुरी सुपरस्टार काराकाट से निर्दलीय है मैदान में, कर रहे है रोड शो मांग रहे है लोगों से वोट निकालते है अपनी लम्बी काफिला…

-बीपीएल राशन कार्ड या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण आपके पास हो.

  • -आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की आपको जरूरत होगी.
  • -बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत होगी.
  • -एक पासपोर्ट साइज का फोटो अपने साथ रखें.
  • -ऐसे करें उज्जवला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • सबसे पहले उज्जवला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www।pmuy।gov।in/hi/ को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.
  • -यहां पर आपको इण्डेन, भारत गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) के ऑप्शन नजर आयेंगे.
  • -आप अपनी सुविधा अनुसार को भी ऑप्शन चुनने का का करें.
  • -इसके बाद सावधानीपूर्वक सभी डिटेल्स भरने का काम करें.
  • -इसके आलावा आप चाहे तो फॉर्म डाउनलोड कर लें. इसे भरकर पास गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं.
  • -डॉक्यूमेंट वैरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन जारी करने का काम किया जाएगा.

कनेक्शन के साथ आपको मिलेगा ये : उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सरकार फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन, भरा हुआ सिलेंडर और चूल्हा देने का काम किया जाता है. यही नहीं सरकार द्वारा लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...