aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 47

शिक्षा विभाग के वर्तमान अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बिहार के एक मात्र जिले सहरसा को छोड़ कर सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर निलंबित शिक्षकों की जानकारी 24 घंटे के अंदर मांगी है. साथ ही उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह की जानकारी अक्तूबर 2021 में भी मांगी गयी थी | लेकिन अभी तक उसका कोई जवाब नहीं आया है |

उन्होंने साफ़ किया की इस बार अनदेखा नहीं होनी चाहिए किसी भी हाल में सभी निलंबित शिक्षकों की जानकारी की लिस्ट चाहिए | वहीँ आपको बता दे की बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा है कि प्रत्येक निलंबित शिक्षक का नाम, नियोजन तिथि, विभागीय कार्रवाई और निलंबन की तिथि साफ साफ तौर पर बताएं. पत्र में यह बताया गया है कि लोक शिक्षा के परिवाद के संदर्भ में मांगी है |

b64649bb e7d5 4179 8c8d 6e5839b6f0d7 2

उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग का मानना है कि जिला स्तर पर तमाम निलंबन के मामले हैं, जो सालों से लंबित हैं. उस पर जिला शिक्षा पदाधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे भ्रष्ट आचरण को बढ़ावा मिल रहा है | एक आधिकारिक पत्र के मुताबिक सहरसा जिले में एक पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि भूषण सिंह ने विद्यालय के भवन के लिए पैसा लिया था. न उसने समय पर निर्माण कराया और न ही बचा हुआ पैसा ही वापस किया.

f27cd0d3 38d9 410c 9561 485111c38cc5
d69f3a35 0b8d 4e4b 8c15 36fdf0f56208

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...