aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 22

भारत के लोगों के लिए आधार कार्ड ही उसका पहचान है | और यह सब चीज में काम आता है इसके बिना आप बहुत सारी काम नहीं कर सकते है | चाहे किसी को बेंक में खाता खोलवाना हो या रासन कार्ड में कोई काम हो हर काम में आधार कार्ड का ही जरूरत होता है। आधार कार्ड की सहायता से आप किसी भी बैंक में अकाउंट खोल सकते हैं.

Also read: रेलवे का बड़ा ऐलान भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से दिल्ली, हावड़ा सहित मुंबई के लिए रेलवे चलाने जा रही समर स्पेशल ट्रेन

हम आपको बताते हैं एक आसान तरीका, जिससे आप घर बैठे ही अपने आधार में जरूरी सुधार कर सकते हैं. इसमें सबसे जरूरी बात यह है कि आपके पास वह मोबाइल नंबर होना चाहिए, जो आपके आधार से लिंक है. क्योंकि ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड उसी पर आयेगा.

Also read: बिहारवासी हो जाए सावधान! पुरे प्रदेश में ज़ोरदार आँधी के साथ होगी बारिश वज्रपात का अलर्ट हो जाए सावधान इन क्षेत्रों का नाम है शामिल!

b64649bb e7d5 4179 8c8d 6e5839b6f0d7 2

आपको बता दे की आधार कार्ड धारकों के साथ कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड के साथ उनका नंबर लिंक नहीं होता है या जाे नंबर आधार के साथ लिंक होता है, वह या तो बंद हो चुका होता है या बदला जा चुका होता है. बता दे की अगर आपका भी आधार से लिंक मोबाइल नंबर बदल चुका है, तो आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड के साथ अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं. यही नहीं, आप घर बैठे ही आधार में दर्ज अपना नाम और पता भी बदलने में सक्षम हैं. आइए जानते हैं इसका आसान तरीका-

Also read: अब गरीब मजदूर को भी आसानी से कम कीमत में स्टेशन पर मिलेंगे खाना और पानी मात्र 3 रुपया में स्वच्छ पानी और इतने में खाना, जाने….

How to Update/Change Name Address Phone Number in Aadhaar Online

  • आपको सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक पोर्टल https://ask.uidai.gov.in/ पर विजिट करें
  • अब आपको मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन करना है
  • जो डीटेल्स मांगे जा रहे हैं, उसे क्रमानुसार भरते जाएं
  • पूरा डीटेल भरने के बाद Send OTP पर क्लिक कर दें
  • आपके मोबाइल पर ओटीपी (OTP) पहुंच जाएगा
  • इस OTP को दायीं ओर दिये गये बॉक्स में दर्ज करें और सबमिट OTP पर क्लिक करें
  • अब आपको अगले पेज पर जाना है. यहां आधार सर्विसेज न्यू एनरॉलमेंट और अपडेट आधार का ऑप्शन दिखेगा. यहां अपडेट आधार (Update Aadhaar) पर क्लिक करना है
  • अगली स्क्रीन पर आपको नाम, आधार नंबर, रेजिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं, जैसे ऑप्‍शन दिखेंगे
  • यहां आपको कई अनिवार्य विकल्प मिलेंगे, जिसे आपको भरना है. ‘What Do You Want To Update’ सेक्शन में जाकर आपको जो बदलाव करने हैं, उस ऑप्प्शन को सेलेक्ट कर लें
d35ed346 44b6 4db8 886a 29f2bcc69c2a
  • अगले पेज पर आपको मोबाइल नंबर और Captcha टाइप करना है
  • यहां आपसे जो भी जानकारी मांगी जा रही है, उसे दर्ज करें
  • अब Send OTP पर क्लिक कर दें
  • आपके मोबाइल पर जो OTP आया है, उसे दर्ज करें और वेरिफाई कर लें
  • अब आपको सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करना है
  • सारे डीटेल्स आखिरी बार फिर से चेक कर लें
  • सबकुछ अगर ठीक है, तो अब सबमिट बटन दबा दें
  • अब आप अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन पर आ जाते हैं
  • यहां Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक कर आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक कर लें.
  • तय समय पर आधार एनरॉलमेंट केंद्र पर जाएं, जहां मौजूद प्रतिनिधि आपके डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कर जरूरी अपडेट कर देगा.
eb4667f7 0cc7 4d95 a021 2e2c308cf8d8
d69f3a35 0b8d 4e4b 8c15 36fdf0f56208

Also read: Bihar Weather – बिहार के इन 11 जिला में होने वाली है भारी वर्षा तेज आंधी के साथ वज्रपात जान लीजिये मौसम विभाग का अपडेट!

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...