aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb256 9

आज हम आपको बिहार के उन सात रेलवे स्टेशन के बारे में बतायेंगे जिस स्टेशन से यात्रा करने पर आपको 50 रूपये ज्यदा देने होंगे जी हाँ दोस्तों! आपको बता दे की राजेंद्रनगर समेत बिहार के सात समेत पूर्व मध्य रेल के 10 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है. इस वजह से इन स्टेशनों से सफ़र करना अब महंगा होगा. पूर्व मध्य रेल के सात स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब किराया के अलावा अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा. इसे विकास शुल्क भी कह सकते हैं |

Also read: Bihar Bhgalpur Road News : 12.54 करोड़ की लागत से बनेगा सडक और 515 करोड़ की लागत से बनेंगे शानदार फोरलेन

रेल मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, 10 से 50 रुपए तक अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा. एसी क्लास के लिए 50, स्लीपर क्लास के लिए 25 और अनारक्षित क्लास के लिए 10 रुपए देने होंगे. टिकट के लेते समय ही यह चार्ज जुड़ जाएगा. प्लेटफॉर्म टिकट में भी 10 रुपए अतिरिक्त लगेंगे.

Also read: Bihar Weather Report : बिहार में होने वाली है मुसलाधार बारिश लोगों को मिलने वाली है गर्मी से छुटकारा!

c0186889 8246 4bae 8079 1e28f259d834 1

जानिये कौन है वो स्टेशन

आपको बता दे की राजेंद्रनगर टर्मिनल, गया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, दरभंगा और बरौनी जंक्शन. स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत इन्हें री-डेवलप करने की तैयारी है. स्टेशन डेवलपमेंट चार्ज के ताैर पर यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन दस्तक देगी मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जान लीजिये मौसम विभाग का फरमान

वहीँ बिहार के सात रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. बिहार के इन स्टेशनों के अलावा झारखंड का धनबाद, सिंगरौली और उत्तर प्रदेश का पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन भी इस योजना में शामिल है.

Also read: बिहार में तपती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज होगी मुसलाधार बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये…

2d4d18f6 438c 48aa b7c7 5c3e22dd183d
a49fdee3 3d31 4e72 b750 4467d5708bbb 1

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...