aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb257

बिहार बोर्ड पिछले साल की तरह इस बार भी अपनी परीक्षा अपने समय पर ले रही है | बता दे की बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए जरूरी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. छात्रों को 31 जनवरी तक 2022 तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेने हैं. क्योंकि ये कार्ड इसी तारीख तक ही उपलब्ध रहेंगे. बिहार बोर्ड इंटर थ्योरी परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान डाउनलोड कर सकते हैं |

बिहार बोर्ड (Bihar Board) इंटर परीक्षा (BSEB Inter Exam 2022) के परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट inter22.biharboardonline.com से अपने संस्थान प्रधान के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड (Bihar Board 12th Admit Card Download) कर सकेंगे. इसके लिए स्कूल हेड के हस्ताक्षर और मुहर लगने के बाद ही छात्रों को एडमिट दिए जाएंगे.

09a1fcb6 d32c 47b7 a171 0b1e157bad87

10 मिनट पहले पंहुचना होगा परीक्षा केंद्र पर

BSEB की ओर से नंवबर 2021 में घोषणा की गई थी कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थी परीक्षा से कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे शुरू होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगी. उम्मीदवारों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा |

683bffe7 c4dd 42ef a669 0ee1775b9797
2d4d18f6 438c 48aa b7c7 5c3e22dd183d

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...