बिहार के केन्द्रीय कर्मचारी के लिए जल्द आ सकती है खुशखबरी महंगाई भत्ते एरियर को लेकर 26 जनवरी तक हो सकता है अफिसला जिसके बाद कर्मचारियों को बकाया डीए एरियर का भुगतान किया जा सकता है | केंद्रीय कर्मचारियों के रुके हुए डीए के भुगतान और डीए में बढ़ोतरी तो हुई है, लेकिन 18 महीने का बकाया डीए एरियर नहीं दिया गया है | जिसके लेकर सरकार बिहार के केन्द्रीय कर्मचारी को बहुत जल्द उसके बचे हुए एरियर दे सकती है |

2 लाख रुपये तक का हो सकता है फायदा

जानकारी के अनुसार अगर सरकार इसको मंजूरी दे देती हैं तो कर्मचारियों को 2 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है | बता दें कि लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11880 रुपए से लेकर 37554 रुपए तक है. इसके अलावा वहीं, लेवल-13 और लेवल-14 के लिए एक कर्मचारी को DA एरियर का 144200 रुपए से 218200 रुपए मिल सकता है | इस मामले को लेकर अभी तक कोई ऑफिसियल जानकरी सामने नहीं आई है |

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

PM ले सकते हैं अंतिम निर्णय

मल्लों हो की नेशनल काउंसिल ऑफ ज्‍वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (जेसीएम) ने इसको लेकर कहा है कि डीए की बहाली करते समय 18 महीने के लटके हुए डीए एरियर पर भी सरकार को वन टाइम सेटलमेंट कर देना चाहिये. ऐसे में अगर PM इसको मंजूरी देते हैं तो कर्मचारियों को बहुत फायदा मिलेगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...