बिहार में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. खगड़िया जिले में बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. पुलिस मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. इस बड़ी घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर सड़क जाम कर दिया है. 

घटना खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र की है, जहां पिपरा चौक के पास एक भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है. इस बड़े हादसे में तेज रफ़्तार ट्रक ने 6 लोगों को कुचल दिया है. दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. बाकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

जिन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. स्थानीय लोगों ने घटना के आक्रोश में आकर पिपरा गांव के समीप एनएच 107 को जाम कर दिया है.

जानकारी मिली है कि इस हादसे में जो लोग जख्मी हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए चौथम सीएचसी में भर्ती कराया गया है.  घटना से गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीटा है.

वह भी जख्मी हो गया है. मृतकों की पहचान पिपरा गांव के रहने वाले विनोद महतो और केशव नगर के रहने वाले रामचन्द्र सदा के रूप में की गई है. लुचो महतो और शिवजी महतो सहित दो अन्य लोग घायल हो गए हैं.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा चौक के पास एक ट्रक ड्राइवर पिपरा गांव से गिट्टी अनलोड कर वापस लौट रहा था. तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में कुछ लोग आ गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को रोक लिया.

इस दौरान ड्राइवर भागने का प्रयास किया. उसकी चपेट में जो भी आया कुचलते हुए ट्रक ड्राइवर भागने लगा. लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.

Input :- first bihar

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...