aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb256 5

पूरा देश महंगाई को लेकर हमेशा परेशान रहता है बता दे की महंगाई की प्रमुख अंग है तेल चाहे वो खाने वाली सरसों हो यागाड़ी में डालने वाली पेट्रोल-डीजल बता दे की पेट्रोल-डीजल के दामों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कोई बदलाव नहीं कर रही हैं. हालांकि, फिर भी पेट्रोल-डीजल के दाम काफी ऊंचे स्तर पर चल रहे हैं |

Also read: Dhanbad Anand Vihar Train: यात्रिगन कृपया ध्यान दे धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, जानिये टाइम टेबल

लेकिन इनमें और कटौती की कोई उम्मीद भी नहीं है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार मजबूती दिखा रहे हैं. ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 82 डॉलर से ऊपर चल रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में इसमें तेजी भी दर्ज की गई |

Also read: अच्छी खबर : बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी अब महज इन जगहों से काफी कम समय में पंहुच जायेंगे दरभंगा एअरपोर्ट, बनने जा रहा फोरलेन

मंगलवार को वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 82.10 डॉलर प्रति बैरल हो गई, वहीं, वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.09 डालर प्रति बैरल हो गया |

Also read: बिहार के जोगबनी से आनंद विहार के बीच में चलने वाली है समर स्पेशल ट्रेन वाया बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद….आनंद विहार

15f23b22 59f9 4dd9 990d 488e9777f6d7 1

अलग-अलग शहरों में पेट्रोल डीजल की ताजा भाव?

  • दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल – ₹86.67 प्रति लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर
  • नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर
  • भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर
  • लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर
db72fa33 cabb 4e0e 9b2c 7db9eb885cf9 3
090c4cdd 8c8b 4033 b54a 966574cb6cb4 3

Also read: बिहार के बेटी का UPSC में जलवा अच्छे मार्क्स लाकर पुरे प्रदेश में अपने माता-पिता सहित गाँव समाज का मान सम्मान बढाया!

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...