aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb254 22

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 113 रन से जबरदस्त शिकस्त देने का पूरा श्रेय टीम की बेहतरीन तैयारियों को दिया. जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरा मुश्किल है लेकिन टीम इंडिया की तैयारियों से पता चलता है कि वो इसके लिए तैयार है. दक्षिण अफ्रीका की टीम 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन दूसरे सत्र के दूसरे ओवर में अपनी दूसरी पारी में 191 रन पर आउट हो गयी. भारत ने अपनी पहली पारी में 327 और दूसरी पारी में 174 रन बनाये थे. दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 197 रन ही बना पाया था |

कोहली ने की तेज गेंदबाज़ बुमराह की तारीफ़

“बुमराह ने कहा कि चेंज रूम में इसके बारे में बात हुई थी। तथ्य है कि बुमरा ने पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की, इससे दक्षिण अफ्रीका को 40 रन ज्यादा मिल गए। जिस तरह से  ये एस साथ गेंदबाजी करते हैं वो हमारी टीम के कठिन परिस्थितियों में रिजल्ट प्राप्त करने की एक बानगी है। मेरे लिए वह (बुमराह) इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तीन तेज गेंदबाजों में से एक है। उनके पास मजबूत कलाई, सीम पोजीशन और लेंथ में लगातार गेंदबाजी करने की क्षमता है । पिछली बार जोहान्सबर्ग से इतना आत्मविश्वास मिला था। यह एक ऐसा मैदान है जहां हम खेलना पसंद करते हैं।”

राहुल-मयंक ने रखी जीत की नीव

कोहली ने इस जीत का श्रेय पहली पारी में लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी की शतकीय साझेदारी को दी. मैन ऑफ द मैच राहुल ने पहली पारी में 123 रन बनाये थे जबकि मयंक ने 60 रन का योगदान दिया था. दोनों ने 117 रन की साझेदारी की थी. कोहली ने कहा, ‘इसका बहुत ज्यादा श्रेय मयंक और राहुल की साझेदारी को जाता है, जिसकी वजह से हम पहले दिन के बाद हम तीन विकेट पर 270 (272) रन बनाकर बेहतर स्थिति में थे |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...