aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 49

देखते-देखते 2021 बीत गया कल यानी 1 जनवरी को नया साल आ जाएगा मतलब कल से कैलेंडर पर 2021 नही 2022 देखने को मिलेगा | ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2022 (January 2022) के लिए बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. अगर आपको भी जनवरी महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी काम करना है, तो यह आपके लिए बेहद जरूरी है कि आप घर से निकलने के पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in January 2022) एक बार जरूर देख लें | आईये जानते है | कब किस डेट को और क्यों बंद है बैंक?

बता दे कि जनवरी 2022 में बैंकों की कुल 16 दिन की छुट्टियों (Bank Holidays in December) में 7 वीकेंड की छुट्टी हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. बता दें कि पूरे देश में 16 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी |

यहाँ देखे पूरी लिस्ट…

  • 1 जनवरी 2022 : नए साल के मौके पर आइजोल, चेन्नई, शिलांग और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
  • 3 जनवरी 2022: नए साल सेलिब्रेशन/लासूंग के मौके पर आइजोल और गंगटोक के बैंक बंद रहेंगे.
  • 4 जनवरी 2022: लासूंग पर्व के चलते गंगटोक के बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 जनवरी 2022: आइजोल में मिशनरी दिवस के मौके पर बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.
  • 12 जनवरी 2022: कोलकाता में स्‍वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर बैंक में रहेगी छुट्टी.
  • 14 जनवरी 2022: मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर बैंकों में काम बंद रहेगा.
  • 15 जनवरी 2022: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति पर्व/पोंगल के तहत बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
  • 18 जनवरी 2022: चेन्नई में थाईपुसम उत्सव के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. 
  • 26 जनवरी 2022: गणतंत्र दिवस

साथ ही इसके अलावा जनवरी महीने में 8 जनवरी को दूसरा शनिवार और 22 जनवरी को चौथा शनिवार पड़ रहा है, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे. साथ ही 5 रविवार की छुट्टियां पड़ रही हैं. इनमें 2 जनवरी, 9 जनवरी, 16 जनवरी, 23 जनवरी और 30 जनवरी शामिल हैं. जिसके चलते यूपी सहित देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...