aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 48

भारत ने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भारत से मिले 305 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम आखिरी दिन लंच के बाद 12 गेंदों में 191 रन पर ढेर हो गई. इस तरह भारत ने पहली बार सेंचुरियन में यादगार जीत दर्ज की है |

साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त लेते हुए अपनी दावेदारी मजबूत की है. भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले. साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर और टेंबा बावुमा के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबे वक्त तक क्रीज पर नहीं टिक सका. सीरीज का दूसरा मैच जोहानसबर्ग में 3 जनवरी 2022 से खेला जाएगा |

टीम इंडिया ने बनाया शानदार रिकॉर्ड :

साउथ अफ्रीका में जीत हासिल करते ही भारतीय टीम ने साल 2021 में सबसे ज्यादा टेस्ट जीत हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने 2021 में 8 टेस्ट मैच जीते हैं. पूरे साल टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में जाकर दो टेस्ट मैच जीते थे. वहीं, अपने घरेलू मैदान में न्यूजीलैंड को 1-0 से पटखनी दी है. फिलहाल इस समय भारतीय टीम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीमों में शुमार है. विदेशी धरती पर टीम इंडिया का प्रदर्शन इस साल 2021 में बहुत ही अच्छा रहा था |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...