aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 142

बिहार में आज और कल बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है बता दे की जैसे-जैसे दिन गुजर रहे है वैसे-वैसे मौसम भी अपना रूप बदल रहा है | और ठंड भी अपना कहर जम कर बरपा रहा है | बिहार में बादलों का बसेरा शुरू हो गया है और न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन अब आसमान में बादल अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे सघन होंगे। इससे मंगलवार और बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताई हैं।

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बादल छाये रहेंगे | और 28 और 29 दिसंबर के बीच बिहार के राजधानी के पटना, नालंदा, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास भभुआ औरंगाबाद, अरवल में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान जताया गया है। 29 दिसंबर के दिन राज्य के उत्तरी हिस्से पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली जिले में हलकी-हलकी बारिश हो सकती है। जिसके वजह से शीतलहर की भी चलने की आशंका बताई है |

मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम बिहार और इसके आसपास बना हुआ है। सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर दक्षिण पूर्वी हवा का प्रसार हो रहा है। इससे उच्च दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है। इसके परिणामस्‍वरूप राजधानी पटना सहित कई अन्य भागों में बादल छाए रहे और मौसम शुष्क बना रहा। अब 28 और 29 दिसंबर को हल्के से मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...