aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb255 14

बिहार के पहले टैक्सटाइल पार्क की नीव बिहार के चंपारण जिले के चनपटिया के कुमारबाग से ही रखी जाएगी चंपारण की धरती से ही एथेनौल की फैक्ट्रियां का जाल पूरे बिहार में बिछाने का काम किया जाएगा | इसके लिए एनडीए की सरकार लगातार काम कर रही है। यह बातें बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कही बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को वे इंडस्ट्रियल एरिया में पशु आहार निर्माण कंपनी श्री महावीर एग्रो इंडस्ट्रीज के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि बिहार में उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में नई ऑक्सीजन और इथेनॉल पॉलिसी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस फैक्ट्री से औद्योगिक क्षेत्र में बेतिया को एक नई पहचान मिली है हालांकि यह झांकी है, पूरी फिल्म अभी बाकी है। बिहार के ड्यूटी सीएम रेनू देवी ने बताया कि एनडीए की सोच बिहार को उद्योग युक्त और रोजगार युक्त बनाने की है | इसकी नीव बिहार की चंपारण के धरती से रखी जा चुकी है | यहां के चनपटिया स्टार्टअप जोन की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है |

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व् सांसद संजय जायसवाल ने बताया की

जिस तेजी के साथ उद्योग मंत्री ने नेतृत्व में उद्योग और रोजगार की दिशा में कार्य हो रहा है आने वाले दिनों में बिहार इतिहास रचेगा वही श्री महावीर एग्रो इंडस्ट्रीज के एमडी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि ऑटोमेटिक मशीन से प्रतिदिन 100 टन नेचर फ्रेश ब्रांड से पशु आहार का उत्पादन होगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...