अभी सभी लोग महंगाई से परेशान है दूसरी और डाटा का पैकेज भी बहुत महंगा होता जा रहा है | अभी के समय में इन्टरनेट पर ही दुनिया टिका हुआ है | सारे काम को ऑनलाइन कर दिया गया है | इन्टरनेट की वजह से ही हमलोग आसानी से अपने परिवार दोस्तों से जुड़ पाते है बात कर पाते है | बिहार राज्य के लोगो को मिला भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का बड़ा तोहफा डिजिटल को बढ़ावा देने के उदेश्य से BSNL ‘पीएम बानी योजना’ के तहत पब्लिक डेटा को बढ़ावा देगी। अब सिर्फ 69 रुपए में 1 महीने तक हाई स्पीड अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।

जानकरी के अनुसार भारत संचार निगम लिमिटेड यानी कि बीएसएनएल बिहार के गांवों में वाईफाई हॉस्पॉट गांव बनाने जा रही है। यह सभी वाईफाई स्पॉट पीएम वाणी योजना (PM Wi-Fi Access Network Interface) के तहत बनाए जाएंगे और इसी योजना के तहत महज 69 रुपए में ही आपको अनलिमिटेड हाई स्पीड डाटा मिलेगा बताया जा रहा है कि इसकी स्पीड 10 एमबीपीएस तक की होगी।

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

बता दे की BSNL ने अपने पांचो बिजनेस एरिया को बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और दरभंगा को कम से कम 10-10 पीडीओ खोलने का का निर्देश दिया है। हालांकि BSNL इस योजना पर काम शुरू करने में देरी कर रही है। BSNL सीएफए जीएम का कहना हैं कि पीडीओ के खुलने से लोगों को रोजगार और ग्रामीणों को सस्ते दर पर हाई स्पीड डाटा भी मिलेगा। राज्य के हर कोने-कोने में इस योजना को पहुंचाने पर NBSNL ने अपनी योजना बनाई है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...