aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb257 1

बीसीसीआई ने हाल ही में रोहित शर्मा को वनडे और टी20 टीम का फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया था. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में इस काम की शुरुआत कर दी थी. वनडे में उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम का नेतृत्व करना है जहां भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर भारत को तीन टेस्ट मैच भी खेलने हैं |

जिसके लिए रोहित को अजिंक्य राहणे की जगह टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया. अब हालांकि ये साफ हो गया है कि रोहित टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि वह चोटिल हो गए हैं. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है और इसी कारण वह टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे. ये तय है. लेकिन इसी के साथ सवाल ये भी है कि क्या रोहित वनडे सीरीज तक फिट हो जाएंगे?

रोहित शर्मा के वनडे सीरीज खेलने पर संदेह :

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी जिसके कारण वे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी भागीदारी भी पक्की नहीं है। अगर वे वनडे सीरीज से पहले फिट नहीं हो पाए तो टीम इंडिया को नया कप्‍तान भी मिल सकता है। खबरें इस तरह की भी आ रही हैं कि विराट कोहली टेस्‍ट सीरीज में तो रहेंगे लेकिन वन डे सीरीज के लिए उन्‍होंने बीसीसीआई से आराम की बात कही है, यानी वे वन डे टीम का हिस्‍सा शायद न हों। 

रोहित के बाद कौन होगा विकल्प :

रोहित अगर साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह कौन टीम की कप्तानी करेगा? ये सवाल भी चयनकर्ताऔं के सामने होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में रोहित के उपकप्तान की जिम्मेदारी केएल राहुल ने निभाई थी | चयनकर्ता रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल की तरफ रुख कर सकते हैं |

और उन्हें इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है. राहुल आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं. इसके अलावा टीम के पास विराट कोहली भी एक विकल्प हैं. वह रोहित से पहले कप्तान थे और एक बार और हो सकता है कि चयनकर्ता उनसे ये जिम्मेदारी निभाने को कहें |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...