बिहार में बसों के किराये की नई दरें तय कर दी गई हैं। परिवहन विभाग ने 2018 के बाद बसों की नई दर तय की है। विभागीय सचिव संजय कुमार अग्रवाल की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। नई दरों के अनुसार संबंधित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार 15 दिनों में बसों के बेसिक किराया और प्रति किलोमीटर के अनुसार नया किराया तय करेगा।

 अब गांधी मैदान से पटना जंक्शन और आर ब्लाक तक का सफर करने के लिए छह रुपये देने पड़ेंगे। पहले यहां तक का किराया पांच रुपये था। गांधी मैदान से दानापुर, खगौल, एम्स और पटना सिटी के किराये में पांच-पांच रुपये की वृद्धि की गई है। बिहारशरीफ का किराया 21 रुपये बढ़ गया है। यह 95 रुपये से बढ़कर 116 रुपये हो गया है। हाजीपुर का किराया 10 रुपये और आइआइटी बिहटा के किराये में 16 रुपये की वृद्धि की गई है। सिटी बस सेवा पटना शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आइआइटी बिहटा, हाजीपुर और बिहारशरीफ तक चलती हैं। 

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

अलग-अलग रूट की अलग-अलग किराया :

  • गांधी मैदान,पटना-दानापुर: 25 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना-एम्स: 25 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना-बिहारशरीफ: 116 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना-बिहटा आईआईटी: 62 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना-पटना साहिब : 25 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना- हाजीपुर : 45 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना-जरुआ : 39 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना- कोतवाली : 06 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना- आर ब्लॉक : 06 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना- अगमकुआं : 22 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना-आईजीआईएमएस : 13 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना-फुलवारीशरीफ: 18 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना- अनीसाबाद :12 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना: सचिवालय : 08 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना- पटना जंक्शन : 06 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना- बख्तियारपुर : 73 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना-हरनौत : 90 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना-फतुहा : 36 रुपए
  • गांधी मैदान,पटना- जीरो माइल : 14 रुपए

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...