पुरे देश में बेरोजगारी के आंकड़ो में पिछले साल के मुकाबले इस साल की आंकड़ा कुछ हद तक सुधरी है दुसरो राज्यों की अपेक्षा वहीँ हम पुरे भारत की बात करें तो पिछले साल की अपेक्षा बेरोजगारी बढ़ी है हरेक जगह ! आंकड़ों के मुताबिक, 10 राज्यों में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है। पिछले साल यानी 2020 के नवंबर में बेरोजगारी दर जहां 6.5 फीसदी थी, वहीं इस साल नवंबर में यह बढ़कर 7 फीसदी हो गई है। इनमें से 8 राज्यों में यह दोहरे अंकों में यानी 10 फीसदी से ज्यादा है। बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी पिछले साल के मुकाबले घटी है।

इस साल फरवरी से अबतक बिहार की बेरोजगारी दर में उतार-चढ़ाव होता रहा है। जनवरी में यह 10.5 प्रतिशत था। फरवरी में बढ़कर 11.5 प्रतिशत हो गया। मार्च में जब कोरोना की दूसरी लहर चल रही थी, राज्य में बेरोजगारी का आंकड़ा 14.6 प्रतिशत पर पहुंच गया। 11.5 प्रतिशत के साथ अप्रैल में थोड़ा सुधार हुआ। मई में यह 13.8 प्रतिशत पर पहुंच गया। जून में करीब तीन प्रतिशत की कमी आई। जुलाई और अगस्त में फिर यह 13 प्रतिशत पर आ गया। सितंबर में बेरोजगारी दर में कमी आई। उस महीने यह 10 प्रतिशत थी।

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार
राज्यनवंबर 2020नवंबर 2021
हरियाणा25.629.3
जम्मू-कश्मीर8.621.4
राजस्थान18.520.4
बिहार1014.8
त्रिपुरा13.113.4
हिमाचल प्रदेश15.913.6
गोवा15.912.7
झारखंड9.511.2
दिल्ली6.69.3
केरल5.87.1
उत्तर प्रदेश5.24.8
उत्तराखंड1.53.1

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...