aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 73

यूपीएससी की परीक्षा को अपने आप में सबसे कठिन और कड़ा एग्जाम माना जाता है | लेकिन इस परीक्षा को दोस्तों, उत्साह और कठोर परिश्रम के द्वारा किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। हम बात कर रहे है बिहार के बेटी नवजोत सिम्मी की जो अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपनी और माता-पिता के साथ पूरा बिहार के नाम गौरवान्वित की है | जी हां दोस्तों ये अपनी कलाओ से पूरा बिहार को प्रभावित की है | जो अभी फिलहाल आईपीएस ऑफिसर है | अगर हम उनकी खूबसूरती की बात करे तो दिखने में उनके सामने एश्वर्या राय भी फेल है | आईये जानते है इस महिला आईपीएस ऑफिसर बिहार के बेटी के बारे में कुछ खास बाते…..

बता दे की आईपीएस नवजोत सिंह सिम्मी अपने सफलता के साथ-साथ अपने शादियो पर भी खूब चर्चा में रही पुरे देश में खूब सुर्खिया बटोर रही थी | दरअसल सिम्मी अपनी शादी लव मेर्रेज कि थी वो भी एक आईएस ऑफिसर के साथ जिनका नाम तुषार सिंगला है | और तुषार सिंगला अभी एसडियो की पद पर कार्यरत है | इनकी शादी बड़ी धूम धाम से मनाई गयी थी | सिम्मी खुद बताती है की मेरी इस सफलता को हाशिल करने में मेरे मम्मी पापा ने भरपूर साथ दिया है |

चाहे जिस प्रकार से हो पैसा से हो या कुछ से भी मेरे परिवार का बहुत साथ मिला है | खासकर मेरी माँ जब मै रात को पढ़ते – पढ़ते थक जाती थी तो मेरी माँ मेरे लिए कॉफ़ी बनाकर लती थी | और मुझे देती थी | और मेरी माँ मुझे समय समय पर संतुलित भोजन भी देती थी | ताकि मेरी हेल्थ सही रहे और मै अछे से पढाई कर सकू उसका नतीजा आया आज में आईपीएस ऑफिसर हू |

एक आईएएस अधिकारी होने के साथ-साथ उन्होंने एक अच्छे इंसान और ज़िम्मेदार नागरिक होने का उदाहरण भी पेश किया है | सुमित को बचपन से ही पढाई-लिखाई में काफी रूचि थी | परिवार के लोग इस बात को जानते थे इसिलए IAS ऑफिसर बनने की सलाह दी गई | और सुमित ने अपने एक इंटरव्यू में पूछे जाने पर बताया की सफलता के लिए किसी को भी ज्यादा पढने की जरुरत नहीं है बल्कि सिर्फ नियमित रूप से 5-6 घंटे की पढाई काफी है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...