aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 23 3

साऊथ अफ्रीका के महान खिलाडी और 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का साथ काफी सालों का रहा है। एबीडी ने जब 19 नवंबर (शुक्रवार) को क्रिकेट के सभी फॉर्म से संन्यास की घोषणा की तो यह आरसीबी के लिए बड़ा झटका था। आरसीबी कप्तान विराट कोहली और एबीडी ने मिलकर टीम को कई मुश्किल मैचों में जीत दिलाई है। एबीडी और विराट की दोस्ती के किस्से तो दोनों खुद कई बार अपने आप सुना चुके हैं। एबीडी के क्रिकेट से संन्यास के फैसले से विराट भी काफी भावुक हो गए। आरसीबी ने सोशल मीडिया पर 2 मिनट 20 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है | शायद उस विडियो को देखने के बाद हर खेल प्रेमी भावुक हो जायेंगे |

दरअसल यह विडियो में दिखाया गया है कि कैसे विराट एक मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में घुसते हुए चिल्ला रहे हैं, I Love De Villiers, एबीडी की लोकप्रियता जितनी दक्षिण अफ्रीका में है, उससे कुछ कम भारत में नहीं है। एबीडी ने खुद भी अपने इस फैसले के बाद कहा कि आरसीबी के लिए खेलते-खेलते वह आधे भारतीय हो चुके हैं और उन्हें इस बात पर गर्व है। दुनिया के तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने एबीडी के इस फैसले को चौंकाने वाला बताया है। बता दे की अभी एबीडी की age मात्र 37 साल हुआ है | जो की क्रिकेट के लिहाज से वो अभी और खेल सकते थे | उन और कोई आवाज नहीं उठा सकता था |

एबीडी इंटरनैशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इसके बाद इंडियन फैन्स को इस बात की तसल्ली थी | कि वह आईपीएल में खेलते हैं। एबीडी के संन्यास के साथ टी20 क्रिकेट का एक युग मानो खत्म हो गया है। एबीडी ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए क्रिकेट को अलविदा कहा है, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वह हमेशा एक RCBIAN रहेंगे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...