aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 33 3

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हमेशा कोई न कोई बात को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते है आज एक बार फिर उन्होंने विराट कोहली को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुन कोहली के प्रशंसक हो सकते है निराश बता दे की भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर की ये बात कुछ हद तक विराट कोहली के फैंस को नाराज कर सकती है|

Also read: AB de Villiers Takes a U-Turn from Retirement! Set to Make a Comeback in the ‘Mini IPL’ Soon

दरअसल, गौतम गंभीर का कहना है कि टी20 इंटरनेशनल में जब विराट कोहली आराम के बाद वापस लौटेंगे, तो उनके बैटिंग नंबर में बदलाव करना होगा. टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर विराट कोहली वापस टी20 टीम में आते भी हैं, तब भी सूर्यकुमार यादव को ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए |

Also read: SA vs ENG: “Meri Unse Bat Huee Ki” Shai Hope Reveals the Secret Behind His Explosive Century Against England, Implements Dhoni’s Guru Mantra

गंभीर ने विराट को लेकर दिया ऐसा बयान :

बता दे की m भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंद पर शानदार 62 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी. विराट कोहली के नहीं होने की वजह से सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया. गौतम गंभीर का कहना है कि विराट कोहली के टी20 टीम में वापस आने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए. गंभीर के मुताबिक इससे भारतीय टीम को एक मोमेंटम मिलेगा | और सूर्यकुमार यादव तीसरे क्रम के लिए बिलकुल फिट बल्लेबाज़ दिख रहे है |

Also read: IND vs AUS: Man of the Match Akshar Patel Emerges as a Star in IND vs AUS: Ousted from South Africa Series, Captain Surya and Coach Overlooked and Not Credited

Also read: IND vs AUS: Australia’s Team Not Taking This Series Seriously… Startling Statement Surfaces

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...