aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 4 3

आज से कुछ समय पहले ही सीता-द इनकार्नेशन नाम की एक फिल्म की घोषणा की थी | इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किया जाएगा |और देश की 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ करने की तैयारी है | और इस फिल्म के रोल के लिए माता सीता की रोल का बहुत लम्बे समय से इंतजार था |

Also read: Dinesh Phadnis, Not Just in CID, Also Appeared in These Shows and Worked with Aamir Khan and Hrithik Roshan, Career Highlights

फिर इस फिल्म के लिए मेकर्स ने बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेत्री करीना कपूर से बात की थी. बॉलीवुड अभिनेत्री करीना ने इस किरदार के लिए 12 करोड़ रूपये की मोटी फीस मांगी थी. मगर अब इस फिल्म से जुड़ी चौकाने वाली खबर सामने आई है. इस फिल्म का बजट पूरे 300 करोड़ रूपये है | जिससे पूरा फिल्म को शूटिंग होगी |

एक रिपोर्ट के अनुसार जानकारी की माने तो सीता-द इनकार्नेशन के मेकर्स करीना कपूर की जगह कंगना रानौत को इस फिल्म में लेने की सोच रहे है. इस फिल्म के राइटर प्रसाद ने कंगना को फिल्म में लाने की सोची है | अब इस फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि इस फिल्म से करीना का नाम जुड़ रहा है लेकिन मेकर्स ने उनको कभी इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया था |

विजयेन्द्र प्रसाद मानते है कि कंगना रानौत इस किरदार के लिए एक दम परफेक्ट रहेगी. बता दें कि अभी तक इस फिल्म के लिए कास्टिंग को लेकर आखिरी फैसला नहीं आया है |ज्ञात हो कि जब सीता के किरदार के लिए करीना कपूर का नाम सामने आया था तो सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हुई थी. बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने इस किरदार के लिए कंगना रनौत और यामी गौतम का नाम भी लिया था |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...