aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 76 1

 टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली बार दोनों पड़ोसी देशों की टीमें टी20 चैंपियन बनने के इरादे से उतरेंगी। मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। यानी न्यूजीलैंड टारगेट सेट करती नजर आएगी।

Also read: IPL 2024: LSG Adds ‘Junior KL Rahul’ to Their Squad, Releases These 8 Stars, Set to Make a Big Splash in the Auction

न्यूजीलैंड की पारी को अकेले एक छोर से संभालने वाले केन विलियमसन ने 48 गेंदों पर 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल का सर्वाधिक स्कोर 172 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया को अब पहली बार टी20 चैंपियन बनने के लिए 173 रनों की जरूरत है। कंगारू टीम की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।

Also read: IPL 2024: Gujarat Titans Announce New Captain Upon Joining Mumbai Indians, Entrusting Responsibility to this Veteran

Also read: IPL 2024: Nita Ambani’s Master Plan! Rohit Sharma Loses Mumbai Captaincy After World Cup Defeat, Hardik Pandya Signed for Crores, Entrusted with Leadership

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...