टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली बार दोनों पड़ोसी देशों की टीमें टी20 चैंपियन बनने के इरादे से उतरेंगी। मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। यानी न्यूजीलैंड टारगेट सेट करती नजर आएगी।
न्यूजीलैंड की पारी को अकेले एक छोर से संभालने वाले केन विलियमसन ने 48 गेंदों पर 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल का सर्वाधिक स्कोर 172 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया को अब पहली बार टी20 चैंपियन बनने के लिए 173 रनों की जरूरत है। कंगारू टीम की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।