aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 62

आज हम आपको एक ऐसे दयालु जनसेवक का एक किस्सा बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने एक वृद्ध महिला की ज़िन्दगी बदल दी। एक बूढ़ी 80 वर्ष की महिला,जो अपने घर में अकेली रहती थी और बहुत दिनों से बीमार थी। उसने कई दिनों से खाना भी नहीं खाया था।

Also read: Meet IAS Officer Raghav Jain Facing Repeated Failures, Raghav Considered Quitting UPSC, but Family Support Led to His Eventual Success

वह ठीक से उठ बैठ भी नहीं पाती थी और ऐसे जर्जर हालातों में सिर्फ़ ईश्वर को प्रार्थना करती थी कि वह उसे अपने पास बुला ले।उस बूढ़ी महिला के घर में ज़्यादा बर्तन भी नहीं थेतो वह महिला डीएम साहब से कहती है कि साहब हम लोग तो केले के पत्तों पर ही खाना खाया करते हैं |

Also read: Balancing Job and UPSC Preparation, Yashini Faced Three Failures But Became an IAS Officer with Effective Time Management.

इस पर डीएम साहब ने कहा अति उत्तम! ऐसा है तो मैं भी आज केले के पत्तों पर ही खाना खाऊंगा।फिर उन्होंने वृद्ध महिला के साथ बैठकर खाना खाया । ऐसा कहकर कलेक्टर साहब गाड़ी में बैठ वापस चले जाते हैं और वह वृद्ध महिला अश्रुपूरित नेत्रों से उन दयालु डीएम साहब को देखती रहती है।

Also read: After Working in a Private Job for Five Years, Paritosh Chose the UPSC Path, Achieving Success on the Fourth Attempt

Also read: A Life-changing Event Compelled Dheeraj to Pursue IAS Over Becoming a Doctor – Their Story is Incredibly Fascinating.
Tagged:

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...