आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद स्टेडियम में मौजूद करीब 80 प्रतिशत पाकिस्तानी फैन्स का दिल टूट गया। इस हार से न केवल स्टेडियम में बैठे दर्शकों को दिल टूटा बल्कि पूरा पाकिस्तान में गम में डूब गया। टीम हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक नन्हा बच्चा बहुत जोर जोर से रो रहा है।

वीडियो में ‘सालेह’ नाम का यह नन्हा फैन पाकिस्तान टीम की जैसी जर्सी पहने हुआ है और उसके जर्सी पर 11 नंबर भी लिखा हुआ है। लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद वह खुद को रोक नहीं पाया और फूट-फूटकर रोने लगा। अख्तर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा ही होता है जब टीम अच्छा खेलती है। फैन्स आपके साथ जुड़ जाते हैं। इसलिए यह वर्ल्ड कप हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था।’

View this post on Instagram

A post shared by Shoaib Akhtar (@imshoaibakhtar)

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...