aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 16 1

विदेशों में गिरावट के रुख के बीच शनिवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तेल, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली। बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्ववत बने रहे। बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में शुक्रवार को 3.8 प्रतिशत की गिरावट थी जबकि कल रात को शिकॉगो एक्सचेंज पौने (0.75) प्रतिशत कमजोर बंद हुआ था।

खाने के तेल की कीमतों में पर्याप्त गिरावट’

देशभर के प्रमुख खुदरा बाजारों में खाद्य तेल की कीमतों में पांच रुपए से 20 रुपए प्रति किलोग्राम तक के दायरे में पर्याप्त गिरावट आई है | उदाहरण के लिए, दिल्ली में खुदरा पाम तेल की कीमत तीन नवंबर को 139 रुपए प्रति किलोग्राम से 6 रुपए घटकर 133 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यह 140 रुपए प्रति किलोग्राम से 18 रुपए गिरकर 122 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि तमिलनाडु के कुड्डालोर में यह सात रुपए घटकर 125 रुपए किलो रह गई |

सरसों तिलहन – 8,970 – 8,995 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

  • मूंगफली – 6,050 – 6,135 रुपये।
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये।
  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,005 – 2,130 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों तेल दादरी- 17,800 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सरसों पक्की घानी- 2,685 -2,725 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों कच्ची घानी- 2,760 – 2,870 रुपये प्रति टिन।
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,500 – 18,000 रुपये।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,650 रुपये।
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,400 रुपये।
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,000 रुपये।
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 11,200 रुपये।
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये।
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,800 रुपये।
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 11,650

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...