aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 13 1

UAE में हो रहे टी20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पहले इशारों-इशारों में तो बाद में खुल्लम-खुल्ला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI को जिम्मेदार ठहराया। मुख्य कोच के तौर पर नामीबिया के खिलाफ उनका टीम इंडिया के साथ आखिरी मैच था। उन्होंने मैच से पहले कहा कि मैं मानसिक तौर पर थक चुका हूं। ऐसा मेरी उम्र में होना मुमकिन है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक तौर पर थक चुके हैं।

भारत के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, “खिलाड़ी छह महीने से बायो-बबल (खिलाड़यों के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल) में हैं और हम आइपीएल और विश्व कप के बीच बड़ा अंतर चाहते थे। जब बड़े मैच आते हैं तो थकान की वजह से आप वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाते जैसे तरोताजा होते वक्त होता है। ये कोई बहाना नहीं है।” इस तरह रवि शास्त्री ने बीसीसीआइ को टी20 विश्व कप के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की।

बहुत ही शानदार रहा, जब मैंने यह जिम्मेदारी ली थी तब अपने मन में यही कहा था कि मैं कुछ फर्क लाना चाहता हूं और मुझे लगता है कि वो फर्क आया भी है। यह हमेशा इस बारे में नहीं होता कि आपने क्या हासिल किया है, यह हमेशा इस बारे में होता है कि आप किससे उबर कर आये हैं। वहीं इस टीम ने पिछले 5 सालों में जिन चीजों को हासिल किया है, दुनिया के अलग-अलग देशों में जाककर खेल के हर प्रारूप में जीत हासिल करना, भले ही वहां पर कुछ भी रहा हो। मेरे हिसाब से यह क्रिकेट के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। मुझे इसको लेकर कोई शक नहीं है। दुर्भाग्य है कि हम इतनी अच्छी टीम होने के बावजूद इस टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं।’

:- रवि शाश्त्री (भारतीय क्रिकेट हेड कोच )

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...