aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 7 1

t20 वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान को हारते ही भारत का सपना भी चूर-चूर हो गया अब ऐसे में टीम इंडिया और खासकर भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली को लेकर कई तरह के सवाल खड़ा हो रहे है | ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। कोहली ने आईपीएल के दौरान ही कह दिया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी करना छोड़ देंगे।

भारत अब इस आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और टीम को आज शाम को अपना नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। यह मैच कोहली का बतौर कप्तान आखिरी मैच होगा। इसके बाद वह टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी नहीं करेंगे। मुश्ताक अहमद ने आगे कहा कि कोहली न ही सिर्फ कप्तानी छोड़ेंगे बल्कि वे टी20 क्रिकेट से भी संन्यास लेंगे। उन्होंने आगे यह भी बताया विराट क्यों टी20 से संन्यास लेंगे। आईये जानते है इनके पुरे स्टेटमेंट को..

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे बताया की अब कोहली एक पारिवारिक व्यक्ति हैं और उनकी एक बेटी है। वह अब अपने परिवार पर ज्यादा ध्यान देना चाहेंगे। चीजें अब बदल गईं हैं। टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही उनहोंने ऐलान कर दिया था कि बतौर कप्तान ये उनका आखिरी टी20 टूर्नामेंट होगा। बीसीसीआई ने पहले तो इस दावे को खारिज किया लेकिन बाद में विराट ने खुद इसे कन्फर्म भी किया।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...