aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 7 1

t20 वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान को हारते ही भारत का सपना भी चूर-चूर हो गया अब ऐसे में टीम इंडिया और खासकर भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली को लेकर कई तरह के सवाल खड़ा हो रहे है | ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। कोहली ने आईपीएल के दौरान ही कह दिया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी करना छोड़ देंगे।

Also read: Vijay Hazare Trophy: In the Vijay Hazare Trophy, Dinesh Karthik Unleashes Havoc on Bowlers, Smashing 48 Runs in Just 9 Balls

भारत अब इस आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और टीम को आज शाम को अपना नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। यह मैच कोहली का बतौर कप्तान आखिरी मैच होगा। इसके बाद वह टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी नहीं करेंगे। मुश्ताक अहमद ने आगे कहा कि कोहली न ही सिर्फ कप्तानी छोड़ेंगे बल्कि वे टी20 क्रिकेट से भी संन्यास लेंगे। उन्होंने आगे यह भी बताया विराट क्यों टी20 से संन्यास लेंगे। आईये जानते है इनके पुरे स्टेटमेंट को..

Also read: IND vs AUS: ‘They Snatched the Match from Us…’ Matthew Wade Credits These 2 Indian Players for India’s Victory

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे बताया की अब कोहली एक पारिवारिक व्यक्ति हैं और उनकी एक बेटी है। वह अब अपने परिवार पर ज्यादा ध्यान देना चाहेंगे। चीजें अब बदल गईं हैं। टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही उनहोंने ऐलान कर दिया था कि बतौर कप्तान ये उनका आखिरी टी20 टूर्नामेंट होगा। बीसीसीआई ने पहले तो इस दावे को खारिज किया लेकिन बाद में विराट ने खुद इसे कन्फर्म भी किया।

Also read: Andre Russell Gives Major Statement After Witnessing Rinku Singh’s Explosive Innings in the Indian Team

Also read: T20 World Cup 2024: Rohit Sharma and Virat Kohli’s Reaction to Playing in the 2024 T20 World Cup: André Russell’s Big Statement

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...